राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NASA Payments: 8 दिन का मिशन बना 9 महीने का सफर, NASA ने दिया कितना पैसा?

NASA Payments: अंतरिक्ष में 9 महीने की लंबी यात्रा के बाद नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर आखिरकार पृथ्वी पर लौट आए हैं।
02:50 PM Mar 20, 2025 IST | Ritu Shaw

NASA Payments: अंतरिक्ष में नौ महीने की लंबी 'फंसी' यात्रा के बाद नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर आखिरकार मंगलवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए। दोनों स्पेसएक्स के ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटे। यह मिशन दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया क्योंकि आठ दिनों का निर्धारित मिशन महीनों लंबा खिंच गया।

स्टारलाइनर में खराबी बनी वजह

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून में बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे थे। यह मिशन केवल आठ दिन का होना था, लेकिन स्टारलाइनर की प्रोपल्शन सिस्टम में आई खराबी के कारण दोनों को महीनों तक अंतरिक्ष में रुकना पड़ा। आखिरकार, खराबी के बाद यह कैप्सूल पिछले सितंबर में पृथ्वी पर लौटा। इसके बाद नासा और स्पेसएक्स की रेस्क्यू टीम ने दिसंबर में निक हेग और अलेक्ज़ेंडर ग्रेबियोनकिन को आईएसएस भेजा, जिन्होंने सुनीता और बुच को सुरक्षित वापसी में मदद की।

अब फोकस स्वास्थ्य और वैज्ञानिक शोध पर

नासा की प्रवक्ता चेरिल वॉर्नर ने बताया कि लौटने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों को जॉनसन स्पेस सेंटर में रखा जाएगा, जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के बाद शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों की निगरानी की जाएगी। इसके बाद वे अपने परिवारों से मिल सकेंगे और सामान्य जीवन में लौट सकेंगे।

क्या उन्हें अतिरिक्त भुगतान मिला?

अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक फंसे रहने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या इन अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान किया गया? नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन ने washingtonian.com को बताया कि अंतरिक्ष यात्री केवल अपनी नियमित सैलरी ही पाते हैं। नासा यात्रा, आवास और भोजन का खर्च उठाता है और मामूली दैनिक भत्ता देता है। कोलमैन ने कहा, "हर दिन के लिए एक छोटी सी राशि मिलती है, जो कानूनी रूप से देनी होती है। मेरे समय में यह लगभग $4 प्रतिदिन था।"

कितनी मिलती है सैलरी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अमेरिका के जनरल पे स्केल (GS-15) के उच्चतम रैंक में आते हैं। generalschedule.org के अनुसार, GS-15 कर्मचारियों की वार्षिक बेस सैलरी $1,25,133 से $1,62,672 (लगभग ₹1.08 करोड़ से ₹1.41 करोड़) के बीच होती है।

कोलमैन के अनुसार, उनके 159 दिनों के मिशन में उन्हें अतिरिक्त $636 (लगभग ₹55,000) मिले थे। इसी तरह, अगर उसी गणना से देखा जाए तो 287 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता और बुच को लगभग $1,148 (करीब ₹1 लाख) का अतिरिक्त भुगतान मिल सकता है। हालांकि, यह राशि नासा द्वारा समय के अनुसार किए गए संशोधनों और महंगाई दर पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Maoists Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 22 माओवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

Tags :
Crew-9 missionInternational Space StationNASA astronautsNASA PaymentsSpaceX Dragon FreedomSunita Williamssunita williams return
Next Article