राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mumbai Fire Death: मुंबई में एक दुकान में आग लगी, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, तीन बच्चे भी शामिल

Mumbai Fire Death: मुंबई से रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां चेंबूर में एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में...
11:41 AM Oct 06, 2024 IST | Ritu Shaw

Mumbai Fire Death: मुंबई से रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां चेंबूर में एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे। बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और राहत कार्य शुरू हो गया है। आग (Mumbai Fire Death) की चपेट में कुछ और लोगों के भी आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।

कैसे घटा दुखद हादसा? 

आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। आग सुबह 5:20 बजे प्लॉट नंबर 16/1, सिद्धार्थ कॉलोनी, केएन गायकवाड़ मार्ग, चेंबूर (ई) में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर लगी। इसमें गुप्ता परिवार के सात सदस्यों की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, "आज सुबह 5 बजे के आसपास चेंबूर में एक दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई।"

परिवार कैसे फंसा

डीसीपी जोन 6 हेमराज सिंह राजपूत के अनुसार हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी, जबकि ऊपर की दो मंजिलों पर परिवार रहता था। राजपूत के शब्दों में, "हमें सुबह 6 बजे के आसपास एक कॉल मिली, जिसमें हादसे के बारे में बताया गया। जी 2 बिल्डिंग में, ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी और परिवार अन्य दो मंजिलों पर रहते थे। 7 लोगों की मौत हो गई और दुकान में सो रहे 2 लोग बच गए। हमारी टीम और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के सही कारणों की जांच करेगी।"

मृतकों की पहचान हुई

सभी सात सदस्य एक ही परिवार के थे और उनकी पहचान प्रेसी प्रेम गुप्ता (6), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता धर्मदेव गुप्ता (39), प्रेम छेदीराम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के रूप में हुई है।

Tags :
family dies in Mumbai firefire accident in Mumbaifire tragedy in Mumbaimumbai chembur shop fireMumbai children fire deathMumbai family fire deathMumbai fire accidentMumbai fire casualtiesMumbai fire deathMumbai fire disasterMumbai fire incidentMumbai fire newsMumbai shop blazeMumbai shop fireMumbai tragic fireseven family members die in fireshop fire kills familythree children die in fire
Next Article