राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Narendra Modi Ministers: नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार में इन सांसदों को मिल सकती कैबिनेट में जगह, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

PM Narendra Modi Ministers: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण सारोह में उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट...
04:38 PM Jun 09, 2024 IST | Prashant Dixit

PM Narendra Modi Ministers: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार रविवार 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण सारोह में उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं। अब तक जानकारी के मुताबिक पीएम को अपनी कैबिनेट में गठबंधन सहयोगियों का भी पूरा ध्यान रखना पड़ रहा है। हालांकि महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखना चाहती है। आइए जानते है मोदी सरकार 3.0 में कौन कौन संभावित मंत्री हो सकते हैं।

संभावित मंत्रियों की सूची 

अमित शाह- बीजेपी
राजनाथ सिंह- बीजेपी
नितिन गडकरी- बीजेपी
पीयूष गोयल- बीजेपी
रामनाथ ठाकुर- जेडीयू
ललन सिंह - जेडीयू
राम मोहन नायड- टीडीपी
चंद्रशेखर पम्मसानी- टीडीपी
प्रताप राव जाधव- शिवसेना
रामदास अठावले- आरपीआई
जयंत चौधरी- आरएलडी
अनुप्रिया पटेल- अपना दल
चिराग पासवान- एलजेपी
जीतनराम मांझी- हम
एचडी कुमारस्वामी- जेडीएस
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बीजेपी
कमलजीत सहरावत- बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी
किरेन रिजिज- बीजेपी
जितिन प्रसाद- बीजेपी
जितेंद्र सिंह- बीजेपी
शोभा करंदलाजे- बीजेपी
अजय टम्टा- बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह- बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर- बीजेपी
अन्नपूर्णा देवी- बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू- बीजेपी
भागीरथ चौधरी - बीजेपी
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी
सर्बानंद सोनेवाल- बीजेपी
एस जयशंकर- बीजेपी
जी किशन रेड्डी- बीजेपी
बंटी संजय कुमार- बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा- बीजेपी
गिरिराज सिंह- बीजेपी

इनके पास पहुंचा फोन कॉल

एनडीए गठबंधन के साथी जनता दल यूनाइटेड (PM Narendra Modi Ministers) को मोदी कैबिनेट में कई जगह मिल सकती है। जेडीयू के 2 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास फोन पहुंच चुका है।

मंत्रीपरिषद के संग बैठक

नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण समारोह से पहले मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र होगा। इस बार एनडीए गठबंधन को 294 सीट मिली है। जबकि इंडिया गठबंधन को 236 सीट पर जीत मिली है।

यह भी पढ़े: जेईई एडवांस्ड टॉवर वेद लाहोटी बोले रिकॉर्ड ब्रेक करना जिद थी हमारी...

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई...

Tags :
Modi MinistersPM Modi Government ListPM Modi Ministers ListPM Narendra Modi Ministersपीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रीपीएम मोदी के मंत्रियों की सूचीपीएम मोदी सरकार में मंत्री सूचीमोदी के मंत्रियों की सूची
Next Article