• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

More Deportation From US: अभी और अवैध निर्वासितों को भेजा जाएगा भारत, विदेश सचिव ने दुर्व्यवहार पर जताई चिंता

More Deportation From US: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अवैध निर्वासितों के साथ अनुचित व्यवहार किया जाने पर भारत का पक्ष रखा।
featured-img

More Deportation From US: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि भारत हमेशा इस बात को उठाता रहा है कि लोगों, विशेष रूप से उन लोगों के साथ जो निर्वासित किए जा रहे हैं, उचित व्यवहार किया जाना चाहिए। उनका यह बयान अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर निर्वासित किए जाने को लेकर एक सवाल के जवाब में आया।

मिस्री ने कहा, "हम अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। हमने हमेशा कहा है कि निर्वासित किए गए लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और भी निर्वासन उड़ानें भारत पहुंचेंगी।

भारत ने जताई चिंता

विदेश सचिव ने आगे कहा कि "विदेश मंत्री (EAM) ने हमें अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम्स प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सूचित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में बताया है, जो लंबे समय से प्रचलन में है।" उन्होंने इस मुद्दे पर भारत की चिंता जताते हुए कहा कि निर्वासित लोगों के साथ गलत व्यवहार करना एक गंभीर विषय है और भारत लगातार अमेरिकी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है कि किसी के साथ दुर्व्यवहार न हो।

मिस्री ने यह भी कहा कि, "अगर किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की जानकारी हमारे संज्ञान में आती है, तो हम इसे जरूर उठाएंगे। साथ ही, अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले पूरे तंत्र के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है।"

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका और फ्रांस यात्रा पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करेंगे।"

मिस्री ने कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली यात्रा होगी, जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत की है। यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी को दर्शाती है और अमेरिका में इस साझेदारी को मिलने वाले द्विदलीय समर्थन को भी उजागर करती है।" प्रधानमंत्री की इस यात्रा को वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में और मजबूती आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Premanand Ji Padyatra: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर विराम, स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर लिया फैसला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो