राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mohalla Clinic Scheme Investigation: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की जांच के आदेश,भाजपा सरकार का बड़ा फैसला

Mohalla Clinic Scheme Investigation: दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही मंत्री पंकज सिंह ने AAP की 'मोहल्ला क्लीनिक' की जांच के आदेश दिए हैं।
09:56 PM Feb 21, 2025 IST | Ritu Shaw
featuredImage featuredImage

Mohalla Clinic Scheme Investigation: हाल ही में नियुक्त दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना 'मोहल्ला क्लीनिक' की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच मोहल्ला क्लीनिकों की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए की जा रही है। विकलपुरी से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार पारदर्शिता और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की दक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि भाजपा पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की सत्ता में रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार पर कई कल्याणकारी योजनाओं में अनियमितताओं के आरोप लगाती रही है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी जांच और 'घोस्ट मरीजों' के नाम पर घोटाले हुए हैं, जिससे ये 'मनी स्पिनिंग एटीएम' बन गए थे।

"आयुष्मान आरोग्य मंदिर" नाम से होंगे नए स्वास्थ्य केंद्र

भाजपा सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलकर 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' करने की योजना बनाई है। सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों को जनता की सेवा के वास्तविक केंद्र बनाना है। दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों के पास आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जाएगी, जिससे सभी निवासियों को मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

दिल्ली में लागू होगा आयुष्मान भारत योजना

मंत्री पंकज सिंह ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही दिल्ली में केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' लागू की जाएगी। इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार मिलेगा, जिसमें राज्य सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये की राशि वहन करेगी। AAP सरकार ने पहले इस योजना को यह कहकर अस्वीकार कर दिया था कि दिल्ली की मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली अधिक व्यापक और समावेशी है।

डीटीसी की वित्तीय स्थिति की होगी समीक्षा

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सिंह ने कहा कि डीटीसी के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की जाएगी, ताकि इसके घाटे के कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन दिया कि डीटीसी बसों में महिलाओं और अन्य पात्र यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना पहले की तरह जारी रहेगी। स्वास्थ्य, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले पंकज सिंह ने यह घोषणाएँ दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के एक दिन बाद की।

यह भी पढ़ें: Maha Political Rift: "मुझे हल्के में न लें", महाराष्ट्र के सियासी हलचल के बीच एकनाथ शिंदे ने शेयर किया पोस्ट

Tags :
Ayushman BharatBJP on Mohalla ClinicDelhi BjpDelhi bjp governmentDTC investigationDTC reviewMohalla ClinicMohalla Clinic investigationMohalla Clinic losesMohalla Clinic renameMohalla Clinic scamMohalla Clinic schemeMohalla Clinic Scheme Investigation