Modi Govt on Terror: मोदी सरकार ने ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ को किया आतंकवादी संगठन घोषित
Modi Govt on Terror: नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ (HuT) को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस निर्णय की जानकारी दी।
गृह मंत्री ने दी जानकारी
अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के तहत, गृह मंत्रालय ने आज ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह संगठन विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है, जिसमें युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जोड़ना और आतंकवाद के लिए धन जुटाना शामिल है। यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से काम कर रही है।”
हिज्ब-उत-तहरीर क्या है?
1953 में यरुशलम में स्थापित हिज्ब-उत-तहरीर एक वैश्विक पैन-इस्लामिक समूह है। इस समूह का मुख्यालय लेबनान में है और यह यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित कम से कम 30 से अधिक देशों में काम करता है।
HuT का इतिहास इजरायल और यहूदियों के खिलाफ हमलों की प्रशंसा करने और उनका जश्न मनाने का रहा है। कई देशों ने अपनी विध्वंसक गतिविधियों के लिए HuT पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिन देशों ने पहले ही समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है उनमें जर्मनी, मिस्र, यूके और कई मध्य एशियाई और अरब देश शामिल हैं।
गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
गृह मंत्रालय के एक अधिसूचना में HuT पर आरोप लगाया गया है कि यह संगठन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सुरक्षित ऐप्स का उपयोग कर और ‘दावह’ बैठकों का आयोजन कर युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है। सरकार का कहना है कि ऐसे संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें: Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल के नेता चुने गए उमर अब्दुल्ला, जल्द बनाएंगे सरकार
.