Mirage 2000 Fighter Aircraft Crash: मध्य प्रदेश में मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
Mirage 2000 Fighter Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
वायुसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान में खराबी आ गई, जिसके चलते दोनों पायलटों ने समय रहते सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया। उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अरविंद सक्सेना ने बताया कि विमान ने ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों के भीतर शिवपुरी के नरवर तहसील के सुनारी चौकी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मिराज 2000 – वायुसेना का भरोसेमंद लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना के बेड़े में लगभग 50 मिराज 2000 लड़ाकू विमान शामिल हैं। इन्हें सबसे विश्वसनीय विमानों में से एक माना जाता है। यह वही विमान है जिसे भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक के लिए इस्तेमाल किया था। यह हमला पुलवामा हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
बीते वर्षों में वायुसेना में हादसों का सिलसिला
दो साल पहले मध्य प्रदेश में ही भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान—सुखोई-30 और मिराज 2000—हवा में टकरा गए थे, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी। पिछले साल दिसंबर में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से 2022 के बीच कुल 34 वायुसेना विमान हादसे हुए। इनमें मानवीय त्रुटि (पायलट या रखरखाव में चूक), तकनीकी खराबी, पक्षियों से टकराव और बाहरी वस्तुओं से नुकसान जैसी वजहें सामने आई हैं। भारतीय वायुसेना ने इस ताजा हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके।
.