• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut Navy Officer Murder: पत्नी का जन्मदिन मनाने आया था भारत, बदले में मिली मौत

Meerut Navy Officer Murder: मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
featured-img

Meerut Navy Officer Murder: मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लंदन से अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत लौटे मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत (35) की उनकी ही पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े करके सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को सौरभ का शव क्षत-विक्षत हालत में ड्रम में मिला। शव को सीमेंट से भरकर जल्दी सड़ाने की कोशिश की गई थी।" पुलिस ने मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

2016 में लव मैरिज, 6 साल की है बेटी

जानकारी के अनुसार, सौरभ और मुस्कान ने 2016 में परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी। दोनों एक किराए के मकान में रहते थे और उनकी एक छह साल की बेटी भी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ने पहले से साजिश रचकर सौरभ की हत्या की और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

मामले ने पकड़ा तूल

यह दिल दहला देने वाला मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है। पूरा मामला एक बार फिर रिश्तों के विश्वास को झकझोर देने वाला है, जहां लालच और अवैध संबंधों की खातिर एक पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात 4 मार्च को हुई थी। इसके बाद मुस्कान और साहिल सैर-सपाटे के लिए पहाड़ों की ओर निकल गए। वहीं, मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए उसके परिवार को मैसेज भेजकर यह जताने की कोशिश की कि सौरभ जिंदा है।

मृतक के परिवार ने कई बार सौरभ से बात कराने की कोशिश की, लेकिन मुस्कान बहाने बनाती रही। पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो सौरभ का शव टुकड़ों में एक ड्रम में मिला, जिसे सीमेंट से भरकर बंद किया गया था।

यह भी पढ़ें: PM Modi Hails Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत में जश्न का माहौल, राजनेताओं ने जताया गर्व

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो