• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut Murder News: प्रेमी ने प्रेमिका से कहा, "पति के दिल में तीन बार चाकू घोंपो"

Meerut Murder News: मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
featured-img

Meerut Murder News: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि साहिल ने मुस्कान को नशे और अंधविश्वास के जाल में फंसा कर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिलवाया।

"दिल में तीन बार चाकू घोंपना होगा"

पुलिस के मुताबिक, वारदात वाली रात साहिल ने मुस्कान को सौरभ के बेहोश शरीर पर बैठाया और उसे चाकू थमाया। उसने मुस्कान से कहा, "अगर हमें नई ज़िंदगी शुरू करनी है, तो सौरभ को मारना ही होगा। उसके दिल में तीन बार चाकू घोंपना पड़ेगा।" पहले मुस्कान हिचकिचाई, लेकिन साहिल ने उसका हाथ पकड़कर वार करवाया।

साहिल के कमरे में मिले काले जादू के चिन्ह

पुलिस जब साहिल के कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देख दंग रह गई। कमरे की दीवारें टूटी हुई थीं और हर तरफ तंत्र-मंत्र और शैतानी चिन्ह बने हुए थे। शराब के डिब्बे, सिगरेट के पैकेट और नशे से जुड़ी डरावनी कलाकृतियां कमरे में बिखरी हुई थीं। एक दीवार पर लिखा था - "You can't trip with us"। परिजनों का आरोप है कि साहिल काले जादू का आदी था और इसी के चलते उसने यह हत्या करवाई।

"मुस्कान को नशेड़ी और अंधविश्वासी बना दिया"

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह अपने वश में कर लिया था। वह उसे नशे की लत लगाकर अपनी छह साल की बेटी से भी दूर कर चुका था। मुस्कान के माता-पिता का आरोप है कि साहिल ने उसे तंत्र-मंत्र में फंसा दिया था। पड़ोसियों ने भी साहिल के अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में बताया—वह 'महाकाल' लिखे कुर्ते पहनता, बिल्ली को खाना खिलाता और अंधेरे कमरे में रहता था।

लाश के टुकड़े कर ड्रम में भर दिया

4 मार्च को सौरभ को पहले नशा दिया गया, फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें सीमेंट भरे ड्रम में बंद कर दिया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने निकल पड़े और सौरभ के फोन से उसके परिवार को गुमराह करते रहे।

'मर चुकी मां' के नाम से बनाया फेक अकाउंट

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम से फेक स्नैपचैट आईडी बनाई थी और साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मां चाहती है कि सौरभ को मार दिया जाए। दोनों का स्कूल टाइम का प्यार साल 2019 में दोबारा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़ा और फिर ये खौफनाक साजिश रची गई।

हत्या की पहले से थी साजिश

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2023 से ही मुस्कान ने सौरभ की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उसने सौरभ के लंदन से लौटने से पहले नींद की गोलियां और चाकू खरीद लिए थे। यहां तक कि शव को ठिकाने लगाने की जगह भी तलाश ली थी।

फिलहाल दोनों जेल में, चल रही है जांच

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ पहले ही अपने परिवार से अलग था, जिससे मुस्कान को लगा कि उसके गायब होने का किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन अंत में उसकी साजिश नाकाम रही और अब मुस्कान और साहिल दोनों जेल में हैं। पुलिस का कहना है कि यह हत्या जितनी बेरहमी से की गई, उतनी ही साजिश के तहत रची गई थी।

यह भी पढ़ें: NEP Row: तीन-भाषा फॉर्मूले पर विवाद के बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान, दिसंबर से राज्यों की भाषाओं में होगा संवाद

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो