Meerut Murder: मुस्कान रस्तोगी की मां का छलका दर्द, बोली- 'अगर बेटी ने सच बताया होता, तो आज..'
Meerut Murder: मेंरठ में हुए सनसनीखेज ड्रम मर्डर केस में आरोपी मुस्कान रस्तोगी की मां कविता रस्तोगी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने अगर अपनी परेशानियां उनसे नहीं छुपाई होतीं तो आज वह जेल में नहीं होती। कविता रस्तोगी ने देश के सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा, "अपने माता-पिता से कभी कुछ न छिपाएं।"
कुछ दिन पहले ही मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत का शव एक ड्रम में सीमेंट में दबा हुआ मिला था। इस हत्याकांड में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया ताकि अपराध छिपाया जा सके।
'10 किलो वजन कम हो गया था बेटी का'
मुस्कान की मां ने कहा, "मैं सभी बच्चों से कहना चाहती हूं कि अपने माता-पिता से कुछ न छिपाएं। मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती कर दी। मैं लगातार उससे पूछती थी कि क्या परेशानी है, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं बताया। दो साल में उसका 10 किलो वजन कम हो गया था। हमें नहीं पता कि उसका किसी ने ब्रेनवॉश किया या वो नशे की लत में पड़ गई थी। अगर उसने कुछ बताया होता, तो आज ये हालत नहीं होती।"
फांसी से कम सजा मंजूर नहीं
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि मुस्कान ने खुद उन्हें अपने अपराध की सच्चाई बताई। उन्होंने कहा, "जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तो रास्ते में मैंने स्कूटी रोककर उससे सच पूछा। तब उसने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर सौरभ की हत्या की और शव को ड्रम में डालकर सीमेंट डाल दिया। फिर मैं उसे पुलिस स्टेशन ले गया और सच बताने को कहा। मेरी यही मांग है कि इस केस का फैसला जल्दी आए और मेरी बेटी को फांसी की सजा मिले।"
परिवार ने बताया काला जादू और तंत्र-मंत्र का एंगल
वहीं, मृतक सौरभ राजपूत के परिवार ने हत्या के पीछे काला जादू और तंत्र-मंत्र का एंगल बताया है। सौरभ की मां ने पीटीआई को बताया, "मुस्कान और साहिल दोनों तंत्र-मंत्र में लिप्त थे। उन्होंने मेरे बेटे की हत्या तांत्रिक क्रिया कर के की है।" उन्होंने आगे कहा, "साहिल ने मुस्कान को इस हद तक काबू में कर लिया था कि वह अपनी 6 साल की बेटी तक से दूरी बनाने लगी थी। साहिल ने उसे नशे की लत लगाई और पूरी तरह अंधविश्वासी बना दिया।"
पुलिस कर रही है गहन जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस तंत्र-मंत्र (occult practices) के एंगल की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: MEA Reacts: विदेश मंत्रालय का बयान, भारतीय विदेश में स्थानीय कानूनों का करें पालन
.