Meerut Murder: प्रेमी के लिए पति का कत्ल, 15 टुकड़े कर सीमेंट में दबाया, फिर घूमने निकल गई पत्नी
Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों ने सौरभ की लाश के 15 टुकड़े किए और फिर उन टुकड़ों को एक ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में दबा दिया ताकि दुर्गंध न फैले। हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए और सौरभ के मोबाइल से सोशल मीडिया पर हिल स्टेशन की तस्वीरें डालते रहे, ताकि लगे कि सौरभ जिंदा है और छुट्टियां मना रहा है।
सौरभ का फोन लेकर घूमने गई
मुस्कान ने पांच मार्च को मोहल्ले और अपने परिवारवालों से कहा कि वह सौरभ के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। बेटी पीहू को मायके में मां के पास छोड़ दिया और प्रेमी साहिल के साथ मसूरी, शिमला और कसौल जैसे हिल स्टेशनों पर घूमने निकल गई। इस दौरान दोनों ने सौरभ के मोबाइल से खुद की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं।
अपराध बोध में मां के सामने टूटी मुस्कान
17 मार्च को मेरठ लौटने के बाद मुस्कान इंदिरानगर वाले मकान का ताला लगाकर मायके आ गई। यहां परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा तो वह बहाने बनाती रही। लेकिन अपराधबोध में डूबी मुस्कान आखिरकार टूट गई और मां को कत्ल की पूरी कहानी बता दी। इसके बाद परिजन उसे ब्रह्मपुरी थाने ले आए और पुलिस के सामने मुस्कान ने सब कुछ कबूल कर लिया।
साहिल गिरफ्तार, ड्रम में लाश बरामद
पुलिस ने मुस्कान की निशानदेही पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया। साहिल ने कबूला कि उसने ही सौरभ की हत्या कर लाश को सीमेंट में दबाने की योजना बनाई थी। पूछताछ में पता चला कि साहिल नशे का आदी है और तंत्र-मंत्र करता है। उसने बताया कि फिल्मों में देखकर उसने लाश को ठिकाने लगाने का ये तरीका चुना।
फोरेंसिक जांच में मिले खून के निशान
इंदिरानगर के मकान में जब पुलिस पहुंची तो फोरेंसिक टीम ने घर के बाथरूम और पीछे के हिस्से में खून के निशान पाए। ड्रम में बंद लाश को घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया ताकि भीड़ बेकाबू न हो।
सौरभ ने पढ़ लिए थे प्रेमी के साथ अश्लील चैट
जांच में सामने आया कि सौरभ ने कुछ दिन पहले मुस्कान और साहिल की अश्लील चैट पढ़ ली थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली।
भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि सौरभ सात मार्च से लापता था और 18 मार्च को जब वह सौरभ की तलाश कर रहे थे, तभी मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंची। घर में बदबू आने पर शक हुआ और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई तीसरा शख्स शामिल था या नहीं। साहिल से लगातार पूछताछ जारी है। यह हत्याकांड मेरठ में सनसनी फैलाने वाला बन गया है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: Manipur Churachandpur Violence: मणिपुर में फिर भड़की जातीय हिंसा, चुराचांदपुर में कर्फ्यू और बंद