• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut Murder Case: बच्ची बोली- 'पापा ड्रम में हैं', मेरठ मर्डर केस में बड़ा खुलासा

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में मृतक सौरभ की मां रेनू देवी ने आरोप लगाया है कि मुस्कानके माता-पिता हत्याकांड की जानकारी पहले से थी।
featured-img

Meerut Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मृतक सौरभ की मां रेनू देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता को इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी पहले से थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया।

मुस्कान और उसके प्रेमी ने की थी हत्या

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर 4 मार्च को सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों ने सौरभ को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर उसके शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया।

"मुस्कान की मां को पहले से थी हत्या की जानकारी" - रेनू देवी

रेनू देवी ने आरोप लगाया, "मुस्कान की मां को इस हत्या की पहले से जानकारी थी। वे सिर्फ खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए 18 मार्च को पुलिस के पास गए।" उन्होंने कहा कि मुस्कान के परिवार का दावा झूठा है कि उन्हें इस हत्या की कोई खबर नहीं थी।

मासूम बच्ची भी जानती थी 'पापा ड्रम में हैं'

रेनू देवी ने दावा किया कि सौरभ की छह साल की बेटी को भी इस हत्या की भनक लग गई थी। उन्होंने कहा, "हमें कुछ लोगों से पता चला है कि वह बच्ची कह रही थी, 'पापा ड्रम में हैं।'"हालांकि, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "जब मुस्कान परिवार को पूरी घटना बता रही थी, तब बच्ची वहीं मौजूद रही होगी। लेकिन उसे पहले से कुछ भी नहीं पता था।"

ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने नवंबर 2023 से ही सौरभ की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। उसने साहिल को यह कहकर भड़काया कि उसकी मृत मां ने स्नैपचैट के जरिए साहिल से संपर्क किया है और सौरभ को मारने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, "मुस्कान ने अपने भाई के नाम से फर्जी स्नैपचैट ID बनाई और साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मां की आत्मा उसे मारने का संदेश दे रही है।"

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की तैयारी

पुलिस का कहना है कि मुस्कान ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह तक तलाश ली थी। उसने सौरभ के लंदन से लौटने से पहले चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और नींद की गोलियां भी ली थीं। एसपी ने बताया कि मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे तलाशने नहीं आएगा, क्योंकि सौरभ का अपने परिवार से पिछले दो सालों से कोई संपर्क नहीं था। "सौरभ के परिवार वाले उसकी शादी से नाराज थे और दो साल से कोई बातचीत नहीं हुई थी।"

जेल में टूटी मुस्कान, खाना खाने से किया इनकार

इधर, पुलिस ने बताया कि मुस्कान की पहली रात जेल में रोते हुए बीती। उसने खाना भी नहीं खाया और पूरी रात परेशान रही।

यह भी पढ़ें: Farmers Leader Dallewal: शंभू बॉर्डर से धरना हटाया गया, डल्लेवाल समेत कई किसान नेता गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो