राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Maowadi Attacks: बीजापुर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक संदिग्ध माओवादी ढेर

Maowadi Attacks: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मंगा गांव के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया। पुलिस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं,मुठभेड़ के दौरान माओवादियों...
05:39 PM Dec 11, 2024 IST | Ritu Shaw

Maowadi Attacks: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मंगा गांव के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया। पुलिस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं,मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में हुए विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीआरजी की टीम का अभियान

पुलिस के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम खुफिया जानकारी के आधार पर माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस सूचना में माओवादी नेताओं, जैसे डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम, कंपनी कमांडर वेल्ला और 30-40 अन्य कैडरों की मंगा क्षेत्र में मौजूदगी की बात कही गई थी।

मुठभेड़ में बरामद हुई ये चीजें

टीम ने इलाके को घेरने का प्रयास किया, जिस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से एक माओवादी का शव, एक 9 एमएम पिस्टल, एक IED, छह रिमोट स्विच और माओवादी संबंधित अन्य सामग्री बरामद हुई। मारे गए माओवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान डीआरजी के कांस्टेबल मंगलम कुदियाम और राजेश्वर शोरी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Kharge On Dhankhad: इंडिया ब्लॉक ने धनखड़ पर लगाए गंभीर आरोप, खड़गे बोले- 'सरकारी प्रवक्ता बन गए...'

Tags :
Bijapur districtCHHATTISGARHgunfightMaoistMaowadi Attackssecurity personnel
Next Article