• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Manipur Tension: मणिपुर में हिंसा की आशंका, चुराचांदपुर में प्रशासन ने लागू किए कड़े प्रतिबंध

Manipur Tension: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हमार जनजाति के एक नेता पर हुए हमले के बाद तनाव गहरा गया है।
featured-img

Manipur Tension: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हमार जनजाति के एक नेता पर हुए हमले के बाद तनाव गहरा गया है। अज्ञात बदमाशों द्वारा रविवार रात किए गए इस हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने आरोपियों के पहचान कि मांग की। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 163 (BNSS 2023) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका, धारा 163 लागू

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया, "चुराचांदपुर पुलिस अधीक्षक से मिली रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द्र प्रभावित हो सकता है। यह स्थिति जनजीवन और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती है।"

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति के किसी भी तरह की सभा या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। साथ ही, किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी, डंडे, लोहे की रॉड या पत्थरों को लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बंद कराने की कोशिश, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बाजार बंद कराने की कोशिश की और दुकानों को तुरंत बंद करने का दबाव बनाया। पुलिस के अनुसार, कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर गश्त लगाई और जबरन बंद लागू कराने का प्रयास किया। कुछ क्षेत्रों में पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई हैं।

हमले के बाद भड़का विवाद

जानकारी के मुताबिक, हमार जनजाति के शीर्ष संगठनों में से एक 'हमार इनपुई' के महासचिव रिचर्ड हमार पर रविवार रात करीब '7:30 बजे ज़ेनहांग लामका के वीके मोंटेसरी परिसर में हमला' किया गया। इस घटना की हमार इनपुई ने कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों को तुरंत सौंपने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन आरोपियों को नहीं पकड़ता है, तो वे अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।

वाहन टकराने से शुरू हुआ विवाद?

सूत्रों के अनुसार, रिचर्ड हमार एक वाहन चला रहे थे, जो 'एक दोपहिया वाहन से टकराने से बाल-बाल बचा'। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई और रिचर्ड हमार पर हमला कर दिया गया। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कड़ी निगरानी रख रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार गश्त कर रही है।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Temple: केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग, बीजेपी विधायक आशा नौटियाल का बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो