• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Manipur Governor: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला बने मणिपुर के 20वें राज्यपाल

Manipur Governor: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को मणिपुर के 20वें राज्यपाल (Manipur Governor) के रूप में शपथ ग्रहण की। मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी कृष्णकुमार ने राजभवन, इंफाल में उन्हें पद और गोपनीयता...
featured-img

Manipur Governor: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को मणिपुर के 20वें राज्यपाल (Manipur Governor) के रूप में शपथ ग्रहण की। मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी कृष्णकुमार ने राजभवन, इंफाल में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भल्ला ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का स्थान लिया, जो पिछले वर्ष जुलाई से मणिपुर के प्रभारी राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल अतिथि

शपथ ग्रहण समारोह में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष थोंगाम सत्यब्रत सिंह, राज्य के मंत्री परिषद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अजय कुमार भल्ला को बधाई देते हुए कहा, “मैं श्री अजय कुमार भल्ला को मणिपुर के माननीय राज्यपाल के रूप में नियुक्ति पर हार्दिक बधाई और स्वागत करता हूं।”

सोशल मीडिया पर बधाई

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में नई जिम्मेदारी में भल्ला की नेतृत्व क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हमारे राज्य का विकास, सद्भाव और प्रगति और अधिक सशक्त होगी। मणिपुर की सरकार और जनता की ओर से, हमारे खूबसूरत राज्य के कल्याण और समृद्धि के लिए आपके साथ काम करने की प्रतीक्षा है।”

अजय कुमार भल्ला, असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी, अगस्त 2019 से अगस्त 2024 तक केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यरत रहे। शपथ ग्रहण के बाद, भल्ला ने राजभवन में मणिपुर राइफल्स और इंडिया रिजर्व बटालियन के जवानों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरों पर, 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो