• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Manipur Churachandpur Violence: मणिपुर में फिर भड़की जातीय हिंसा, चुराचांदपुर में कर्फ्यू और बंद

Manipur Churachandpur Violence: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार देर रात दो समुदायों – हमार और जोमी के बीच एथनिक हिंसा भड़क उठी।
featured-img

Manipur Churachandpur Violence: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार देर रात दो समुदायों – हमार और जोमी के बीच एथनिक हिंसा भड़क उठी। इस झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद इलाके में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 53 वर्षीय लालरोपूई पाखुमते के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झड़प उस समय शुरू हुई जब हमार समुदाय ने जोमी समूह द्वारा अपने समुदाय का झंडा फहराने का विरोध किया। इससे एक दिन पहले, जोमी समूह ने कथित तौर पर एक हमार संगठन के नेता के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते तनाव और बढ़ गया।

घटना के बाद, जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने बुधवार को सभी गतिविधियों को स्थगित करने, स्कूल-कॉलेज बंद करने और बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का ऐलान किया है। चुराचांदपुर जिले में यह क्षेत्र मुख्य रूप से कुकी-जो समुदाय का गढ़ माना जाता है।

लगातार बढ़ रही है मणिपुर में जातीय हिंसा

गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में कुकी-जो और मैतेई समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60,000 लोग बेघर हो चुके हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया था। इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।

प्रशासन ने की शांति की अपील

सोमवार को जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों के नेताओं के साथ बैठक कर मसले को स्थानीय रीति-रिवाजों के तहत सुलझाने की कोशिश की थी। इसके बाद जोमी समुदाय द्वारा लगाया गया बंद वापस ले लिया गया था, लेकिन ऐहतियातन जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे स्थिति फिर से बिगड़ गई जब पाखुमते को गोली लग गई। उन्हें तुरंत सैलमत क्रिश्चियन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंसा बढ़ने पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान उग्र भीड़ ने कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ उग्रवादी तत्वों ने गोलीबारी की।

जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोनों समुदायों के नेताओं से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर शांति बहाली के प्रयास करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams Returns: 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, जानिए क्या खाते थे और कैसे बिताए दिन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो