Maharashtra Cabinet Expansion: देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के इन नेताओं ने ली शपथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर के राजभवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
भाजपा के ये नेता बने मंत्री
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटील, आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटील, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगलप्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे और अतुल सावे ने मंत्री पद की शपथ ली।
शिवसेना का प्रतिनिधित्व
शिवसेना की ओर से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के दादा भुसे, शंभुराज देसाई, संजय राठौड़, गुलाबराव पाटील और उदय सामंत को मंत्री पद मिला।
एनसीपी के नेताओं ने भी ली शपथ
अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से माणिकराव कोकाटे, दत्तात्रय विठोबा भरणे, हसन मुश्रिफ, अदिति सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे ने शपथ ग्रहण किया।
फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के 10 दिन बाद विस्तार
यह मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के 10 दिन बाद हुआ। उन्होंने 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम
20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी जगह बनाई। शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।
नागपुर में भव्य रोड शो
कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि नागपुर में आकर बहुत खुशी हो रही है। नागपुर मेरा परिवार है और यह स्वागत मेरे परिवार का स्वागत है।”
मुख्यमंत्री फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेताओं के साथ नागपुर हवाई अड्डे से सजे हुए ओपन-टॉप वाहन में सवार हुए। रोड शो के पूरे रास्ते में ‘माटी के सपूत’ का स्वागत करते हुए बैनर लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें: Fadnavis Cabinet: शिंदे सरकार पर आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला, शिंदे समेत तीन मंत्रियों को हटाने की मांग