राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Maharashtra Election: मुंबई में वोटिंग से पहले जोरदार हंगामा, विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप...BVA कार्यकर्ताओं ने घेरा

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के पालघर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग से ठीक एक दिन पहले, बीजेपी नेता विनोद तावड़े और(Maharashtra Assembly Election 2024) स्थानीय नेता राजन...
02:51 PM Nov 19, 2024 IST | Rajesh Singhal

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के पालघर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग से ठीक एक दिन पहले, बीजेपी नेता विनोद तावड़े और(Maharashtra Assembly Election 2024) स्थानीय नेता राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। आरोप है कि तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद बीजेपी और BVA कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। यह घटना पालघर के विवांता होटल में हुई, और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस हंगामे का असर आगामी चुनाव परिणामों पर पड़ेगा, जिनकी घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।

पालघर में बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के बीच भिड़ंत

महाराष्ट्र के पालघर में बुधवार, 20 नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक बड़ा विवाद सामने आया, जब बीजेपी के राष्ट्रीय नेता विनोद तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि तावड़े चुनाव से पहले पैसे बांटने आए थे, जिससे राजनीतिक माहौल में हड़कंप मच गया। इस बीच, वसई-विरा विधायक हितेंद्र ठाकुर ने तावड़े पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास तावड़े से जुड़े दस्तावेज हैं, जिनमें पैसे बांटने का पूरा खाका है।

विधायक हितेंद्र ठाकुर ने खोले 'पैसा बांटने' के राज

वसई-विरा विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर आए हैं, जिन्हें वह चुनाव के दौरान बांटने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पास इस मामले के सबूत हैं, जिनमें डायरियां और लैपटॉप भी शामिल हैं। ठाकुर ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो वह विरोध जारी रखेंगे। इस विवाद को लेकर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी का खेल खत्म हो गया है" और चुनाव आयोग पर कार्रवाई करने का दबाव डाला।

होटल में तावड़े को घेरकर फंसा BVA, होटल सील

पालघर के विवांता होटल में तावड़े और नाइक को घेरकर BVA के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बाहर जाने नहीं दिया। होटल को सील कर दिया गया और अधिकारियों ने एक बैग जब्त कर लिया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। पूरे घटनाक्रम ने आगामी विधानसभा चुनावों के परिणामों पर सियासी उथल-पुथल का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें:  लॉरेंस से भी टेढ़ा मामला है अनमोल बिश्नोई, गिरफ्तार हुए लेकिन क्या भारत आएगा? जानें पूरा गणित

Tags :
BahujanVikasAghadiElectionCampaignComplaintMaharashtra assembly election 2024Maharashtra Elections 2024Palghar Hotel ControversyVinod Tawdeपालघर चुनावपालघरहोटलविवादपैसा बांटनापैसा बांटनेबहुजनविकासअघाड़ीबीजेपी विवादराजनीतिक विवादविधानसभा चुनावहितेंद्र ठाकुर
Next Article