राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mahakumbh VS Waqf Board: मुस्लिम नेता का दावा ‘वक्फ की जमीन पर कुंभ’, हिंदू महासभा ने किया पलटवार

Mahakumbh VS Waqf Board: प्रयागराज में महा कुंभ मेले के आयोजन से ठीक एक सप्ताह पहले विवाद खड़ा हो गया है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दावा किया है कि कुंभ मेले का आयोजन...
07:57 PM Jan 05, 2025 IST | Ritu Shaw

Mahakumbh VS Waqf Board: प्रयागराज में महा कुंभ मेले के आयोजन से ठीक एक सप्ताह पहले विवाद खड़ा हो गया है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दावा किया है कि कुंभ मेले का आयोजन वक्फ बोर्ड की भूमि पर हो रहा है। मौलाना रज़वी ने कहा कि 55 बीघा वक्फ की जमीन पर हिंदू धार्मिक आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है।

मुस्लिमों के 'बड़े दिल' की मिसाल

मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि प्रयागराज के मुस्लिमों ने कुंभ मेले के लिए वक्फ की जमीन के इस्तेमाल पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। उन्होंने कहा, "प्रयागराज के मुस्लिमों ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने 55 बीघा वक्फ भूमि पर कुंभ मेले के आयोजन को स्वीकार किया है। ऐसे में हिंदुओं को भी मुस्लिमों को मेले में प्रवेश की अनुमति देकर इसी बड़े दिल का परिचय देना चाहिए।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखाड़ा परिषद और नागा साधु जैसे समूहों ने कुंभ मेले में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही है। मौलाना ने इसे "सांप्रदायिक सोच" करार दिया और कहा कि यह देश के माहौल को खराब करने की कोशिश है।

हिंदू नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर, हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने मौलाना के दावे को खारिज करते हुए इसे "पाकिस्तान प्रायोजित" और "आतंकी मानसिकता" का परिणाम बताया। स्वामी चक्रपाणि ने कहा, "मौलाना शहाबुद्दीन देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसे लोग बाहर रहेंगे तो देश के वातावरण को खराब करने की कोशिश करते रहेंगे।"

विवाद से माहौल गरमाया

इस विवाद ने कुंभ मेले के पहले ही माहौल को गरमा दिया है। जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े दिल का उदाहरण देने की बात कर रहे हैं, वहीं हिंदू संगठनों ने मौलाना के बयानों को साजिश करार दिया है।

यह भी पढ़ें: Kejriwal at PM Modi: दिल्ली के विकास पर मोदी-केजरीवाल आमने-सामने, RRTS बना सियासी मुद्दा

Tags :
Hindu mahasabhaKumbh MelaMaha Kumbh 2025Mahakumbh VS Waqf BoardPrayagrajWaqfWaqf Board
Next Article