Mahakumbh OR Mrityukumbh: ममता बनर्जी का सीएम योगी पर निशाना, बोलीं ‘अव्यवस्थाओं के चलते बन गया मृत्यु कुंभ’
Mahakumbh OR Mrityukumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए प्रयागराज में जारी महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है और प्रशासन की ओर से कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।
ममता बनर्जी ने कहा, "यह 'मृत्यु कुंभ' है... मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, गंगा माँ का भी सम्मान करती हूं, लेकिन वहां कोई योजना नहीं बनाई गई। अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए एक लाख रुपये तक के टेंट की व्यवस्था है, लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेला लगने पर भगदड़ की स्थिति आम होती है, लेकिन प्रशासन की ज़िम्मेदारी होती है कि वह उचित इंतजाम करे। क्या तैयारी की गई थी?"
उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और सरकार ने मुआवजे को लेकर पारदर्शिता नहीं दिखाई। "महाकुंभ में कई लोगों की मौत हो गई। यूपी सरकार ने कितना मुआवजा दिया? पश्चिम बंगाल के जो लोग वहां मरे, उनका पोस्टमार्टम वहां नहीं किया गया। हमने यहां उनका पोस्टमार्टम कराया। जब मौत का कारण ही साफ नहीं हुआ तो सरकार ने मुआवजा किस आधार पर दिया?"
बीजेपी ने किया पलटवार
ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू और संत समाज से इस बयान के खिलाफ विरोध करने की अपील की। "अगर आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन शब्दों का कड़ा विरोध करें।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान हिंदू धर्म और महाकुंभ पर सीधा हमला है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के बयान को उनकी "आसन्न हार" का संकेत बताया और कहा कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी का महाकुंभ पर यह अनावश्यक हमला उनकी घबराहट को दिखाता है। अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में हार के बाद वह डरी हुई हैं। पिछली बार वह नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी हैं और इस बार उन्हें और बड़ा झटका लगने वाला है।"
अमेरिकी डिपोर्टियों और बांग्लादेश पर भी बोलीं ममता
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाषण देते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला, जिनमें अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी और बांग्लादेश में जारी अशांति शामिल थी। उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार को हमारे परिवहन विमानों को भेजकर अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को वापस लाना चाहिए था। मैं राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर नहीं बोलती, लेकिन अमेरिका में हमारे लोगों को जंजीरों में बांधकर वापस भेजना शर्मनाक है।"
इसके अलावा, ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा लगाए गए बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "अगर बीजेपी मेरे किसी भी बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठन से जुड़े होने का सबूत दे दे, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी।"
विधानसभा में बीजेपी विधायकों का धरना
इससे पहले, बीजेपी विधायकों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में धरना दिया और ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि "बीजेपी नेताओं का कहना है कि उन्हें विधानसभा में बोलने नहीं दिया जाता, लेकिन स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता फैलाना नहीं होता।"
उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "आप सिर्फ एक धर्म की राजनीति कर रहे हैं। मैं कभी किसी धर्म के खिलाफ भड़काऊ बातें नहीं करती। बीजेपी के विधायक मुझसे डरते हैं, इसलिए जब मैं बोलती हूं, तो वे सदन का बहिष्कार कर देते हैं।"
यह भी पढ़ें: KIIT College Nepali Student: KIIT में नेपाली छात्रा की मौत पर हंगामा, कुलपति ने मांगी माफी