राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mahakumbh Maghi Snan: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रशासन तैयार, महाकुंभ क्षेत्र बना 'नो व्हीकल जोन'

Mahakumbh Maghi Snan: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
11:48 AM Feb 11, 2025 IST | Ritu Shaw

Mahakumbh Maghi Snan: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में 12 फरवरी, बुधवार को होने वाले माघी पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक दिन पहले सोमवार को 300 किलोमीटर तक फैले भारी जाम के कारण लोगों को 30 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र को ‘नो व्हीकल ज़ोन’ घोषित करने का फैसला लिया है।

प्रयागराज में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू

यूपी पुलिस के अनुसार, भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 फरवरी की सुबह 4 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल ज़ोन’ घोषित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध 12 फरवरी को श्रद्धालुओं के सुरक्षित निकास तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।

इसके अलावा, 11 फरवरी को शाम 5 बजे से पूरे प्रयागराज शहर में भी नो व्हीकल ज़ोन लागू किया जाएगा। बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करने की अनुमति होगी।

300 किलोमीटर तक लगे जाम से प्रशासन सतर्क

सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं को भारी जाम का सामना करना पड़ा, जिससे हालात बेकाबू हो गए। यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है और अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम प्रशासन की विफलता नहीं, बल्कि इतिहास में अब तक के सबसे बड़े धार्मिक समागम का परिणाम है।

कल्‍पवासियों के वाहनों पर भी प्रतिबंध

प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, महाकुंभ क्षेत्र और प्रयागराज शहर में प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध कल्‍पवासियों के वाहनों पर भी लागू होगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा की योजना पहले से बनाने, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि सभी भक्त सुगमता से स्नान कर सकें और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। महाकुंभ में उमड़ रही ऐतिहासिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kolkata Election: TMC का कांग्रेस से किनारा, ममता बोलीं 'बंगाल में उसका कोई वजूद नहीं'

Tags :
Maghi PurnimamahakumbhMahakumbh Maghi SnanMahakumbh trafficPrayagrajsacred diptraffic jams
Next Article