Mahakumbh 5th Fire: महाकुंभ में एक बार फिर आग की घटना, 2 दिन पहले भी हुआ था हादसा
Mahakumbh 5th Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग सेक्टर 8 के एक ‘प्राइवेट कैंप’ में लगी, जो महाकुंभ में चल रहे श्रद्धालुओं के शिविरों में से एक था। गौरतलब है कि महाकुंभ में आग की हाल की यह दूसरी घटना है, जबकि दो दिन पहले ही सेक्टर 19 में एक ‘आश्रम’ में आग लगने से सात टेंट जल गए थे।
घटना के संबंधित जानकारी
घटना के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि यह एक ‘मामूली’ आग थी और इसे जल्दी ही बुझा लिया गया। उन्होंने बताया, "श्री कपी मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के कैंपों में आग लगी थी। इन दोनों कैंपों के दो-दो टेंट जल गए, लेकिन किसी भी व्यक्ति को चोट या जीवन का नुकसान नहीं हुआ।"
अबतक कुल आग की धटना
महाकुंभ में अब तक आग की कुल पांच घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें से दो ताजा घटनाएं हैं। पहली घटना 19 जनवरी को हुई थी और दूसरी और तीसरी घटनाएँ 30 जनवरी और 17 फरवरी को हुई थीं।
महाकुंभ के दौरान अब तक 29 जनवरी को एक भयंकर भगदड़ में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। यह भगदड़ माघ मेला के दौरान मौनी अमावस्या पर हुई थी, जब लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इसके अलावा, 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे।
करोड़ों की संख्या में स्नान
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक 530 मिलियन (53 करोड़) से अधिक श्रद्धालु, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं, संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जिससे महाकुंभ का यह आयोजन इतिहास में सबसे बड़ी मानव एकत्रीकरण के रूप में दर्ज हो चुका है। पहले अनुमान था कि इस आयोजन के दौरान 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में आकर डुबकी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: Sam Pitroda China Remark: सैम पित्रोदा के चीन पर बयान से मचा सियासी बवाल, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला