Gwalior Schools News: ग्वालियर के तीन बड़े स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 दिनों में लौटानी होगी फीस की दोगुनी रकम
Gwalior Schools News: ग्वालियर के स्कूलों में फीस वृद्धि पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। यहां के तीन बड़े स्कूलों ने कलेक्टर के आदेश के बावजूद 10 फ़ीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाई थी। अब कार्मेल कान्वेंट, सेंट जोसफ कॉन्वेंट, श्रीराम किड्स स्कूलों को दोगुनी फीस लौटानी होगी। नए शिक्षण सत्र के लिए 10 फीसद से ज्यादा फीस वृद्धि के लिए जिला समिति से तीनों स्कूलों ने अनुमति नहीं ली थी।
तीन स्कूलों पर लगाया जुर्माना
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन प्राइवेट स्कूलों को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर कलेक्टर ने तीन स्कूलों को फीस बढ़ाने के मामले में 30 दिन के अंदर फीस वापस करने के आदेश दिए है। तीन स्कूलों में दो स्कूल मिश्ननरी के है। इसमें सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली, कार्मल कॉन्वेट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार और श्रीराम किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम शामिल है। जिले में कई स्कूल ने 2023-24 के सत्र की तुलना में 2024-25 के लिए फीस वृद्धि की गई है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ग्वालियर के तीन प्राइवेट स्कूल में 10 % से अधिक फीस वृद्धि पर district Magistrate #RuchikaChauhan ने स्कूलों को बच्चों के अभिभावकों को 30 दिन के अंदर Fees वापस करने के कड़े निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त वहां और भी ऐसे स्कूल हैं जिनमें फीस बढ़ाने… pic.twitter.com/orD8rPD36y
— MP First (@MPfirstofficial) May 21, 2024
दस प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोत्तरी
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर 35 स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए थे। इसमें जिले के तीन विद्यालयों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की गई थी। कलेक्टर ने कार्मल कॉन्वेट हाई सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार लगभग 9 लाख 9 हजार 600 रुपए, सेंट जोसफ कॉन्वेट स्कूल पिपरोली लगभग 2 लाख 64 हजार 82 रुपए और श्रीराम किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम लगभग 3 लाख 47 हजार 553 रुपए वापस करने के आदेश दिए है।
इन स्कूल की अभी जांच जारी
वहीं जिले के कुछ स्कूलों की जांच ( Gwalior Schools News) भी जारी है। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू, जीडी गाोनका पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड, मार्निंग स्टार स्कूल बड़ागांव, माउंट लिटरा जी स्कूल रायरू, किडीज कार्नर स्कूल शिवपुरी लिंक रोड, मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल बहोड़ापुर, सिल्वर वैल्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड, अशोका इंटरनेशनल स्कूल पिपरौली, राइज इंटरनेशनल स्कूल नैनागिरी ग्वालियर ( Gwalior Schools News) आदि शामिल है।
यह भी पढ़े: इंदौर में बीजेपी विधायक के पोते ने जहर खा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा...
यह भी पढ़े: टोडाभीम दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने उगले कई राज, मारना था बड़े भाई को...
.