Madhvi Raje Scindia Health: लंग्स इंफेक्शन की वजह से वेंटीलेटर पर हैं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली हुए रवाना
Madhvi Raje Scindia Health: गुना। मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत बिगड़ गई है। राजमाता की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चुनावी दौरों को कैंसिल कर दिया और भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए हैं। बता दें कि आज सुबह महाआर्यमन सिंधिया दिल्ली पहुंचे जबकि उनकी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 1 मई से ही दिल्ली में हैं।
लंग्स इंफेक्शन की वजह से वेंटीलेटर पर
दरअसल राजमाता माधवी राजे सिंधिया को करीब 12 दिन पहले दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, लंग्स इंफेक्शन के कारण हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। (Madhvi Raje Scindia Health)
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि सिंधिया हॉस्पिटल में रहकर अपनी माताजी का इलाज करवा रहे थे लेकिन चुनाव के लिए उन्हें दौरे पर जाना पड़ा। जब उन्हें राजमाता माधवी राजे की तबियत के बारे में पता चला तो वे तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
हुई थी बड़ी सर्जरी
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पूरा परिवार एक महीने से गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी बीच सिंधिया की मां (Madhvi Raje Scindia Health) की तबियत में उतार-चढ़ाव की सूचना आ रहीं थीं। परसों रात में एक बड़ी सर्जरी की खबर भी आई थी।
आज डॉक्टर ने माधवी राजे की (Madhvi Raje Scindia Health) कंडीशन को क्रिटीकल बताया है। इस स्थिति को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मुंगावली की सभा कर भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: NEET UG 2024: राजस्थान में 1 लाख 97 हजार की नीट यूजी परीक्षा आज, देशभर में 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
कौन हैं माधवी राजे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhvi Raje Scindia Health) भारतीय नहीं हैं। वे नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और कभी नेपाल की राजकुमारी थीं। माधव राव सिंधिया से साल 1966 में माधवी राजे सिंधिया की शादी हुई थी। पति के निधन के बाद उनका ग्वालियर आना कम था। ग्वालियर में आज भी लोग माधवी राजे सिंधिया को राजमाता के नाम से बुलाते हैं।