राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Madhavi Raje Scindia Passes Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का 70 साल की उम्र में निधन

Madhavi Raje Scindia Passes Away: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया है। माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। वह पिछले 3 महीने से दिल्ली एम्स...
01:02 PM May 15, 2024 IST | Prashant Dixit

Madhavi Raje Scindia Passes Away: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया है। माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। वह पिछले 3 महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थी। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं।

यहां कुछ दिन पहले हालात ज्यादा खराब होने पर सिंधिया का पूरा परिवार चुनावी प्रचार बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचा था। उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर (Madhavi Raje Scindia Passes Away) लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रियदर्शनी राजे ने छोड़ा प्रचार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का बीते कई दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की 30 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। वह निमोनिया के साथ ही सेप्सिस की बीमारी से पीड़ित थीं।

इसके बाद ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो गईं थीं। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी प्रचार छोड़कर दिल्ली पहुंचे थे। इससे उनके आगामी 2 मई तक के दौरे निरस्त कर दिए गए थे।

नेपाल राजघराने से माधवी राजे

माधवीराजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल राजघराने से नाता रखती थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। उनका विवाह से पहले नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। उनका 1966 में विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के तत्कालीन राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था।

माधव राव सिंधिया के निधन के बाद से माधवी राजे ज्यादा समय दिल्ली में ही रहती थीं। हालांकि वे सिंधिया स्कूल और फाउंडेशन के कुछ कार्यक्रमों के अलावा पारिवारिक समारोहों में भाग लेने के लिए ग्वालियर आती रहती थीं।

यह भी पढ़े: कॉपर खदान हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 14 लोग सुरक्षित निकाले गए बाहर

यह भी पढ़े: नीमकाथाना की केसीसी खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से 1800 फीट गहराई...

Tags :
Jyotiraditya Scindia Mother DeathJyotiraditya Scindia Mother Passes AwayMadhavi Raje ScindiaMadhavi Raje Scindia DeathMadhavi Raje Scindia Passes Awayज्योतिरादित्य सिंधियामाधवी राजे सिंधिया का निधन
Next Article