राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Om Birla Visit Kota: ओम बिरला पर बरसा हाड़ौती का स्नेह! जनसैलाब देख हुए भावुक

Om Birla Visit Kota कोटा:  लोकसभा अध्यक्ष की दूसरी पारी शुरू करने के बाद पहली बार ओम बिरला अपने घर आए। उन पर स्नेह की ऐसी बारिश हुई कि भावुक हो उठे। ओम बिरला के स्वागत में उमड़े जनसैलाब...
12:37 PM Jul 07, 2024 IST | Amit Jha

Om Birla Visit Kota कोटा:  लोकसभा अध्यक्ष की दूसरी पारी शुरू करने के बाद पहली बार ओम बिरला अपने घर आए। उन पर स्नेह की ऐसी बारिश हुई कि भावुक हो उठे। ओम बिरला के स्वागत में उमड़े जनसैलाब के उत्साह, उमंग और उल्लास का आलम यह था कि 80 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें 18 घंटे से अधिक वक्त लगा।

18वीं लोकसभा में भी स्पीकर बने ओम बिरला

18वीं लोकसभा में फिर से लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ओम बिरला शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी आए थे। राजस्थान ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले अपने लाड़ले बेटे के स्वागत अभिनन्दन के लिए पूरा हाड़ौती उमड़ पड़ा। उनके स्वागत के लिए सुबह से ही लोग पलक पावड़े बिछाए बैठे थे। हिंडोली से कोटा स्थित अपने निवास तक करीब 80 किमी का सफर तय करने में स्पीकर बिरला को 18 घंटे लग गए। इस दौरान पल-पल हुआ अभिनंदन बता रहा था कि ओम बिरला, कोटा-बूंदी में नहीं बल्कि यहां के लोगों के दिलों में बसते हैं।

कार से बाहर निकलते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज

हिंडोली, बूंदी और तालेड़ा में बूंदी के अपने परिवार का स्नेह समेटते हुए स्पीकर बिरला शनिवार ( 6 जुलाई) शाम करीब 6 बजे बड़गांव स्थित कोटा के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में लोग पहले से उनकी अगवानी के लिए जमा थे। बिरला के कार से बाहर आते ही क्षेत्र नगाड़ों की धमक और जयकारों की आवाज से भर उठा। ओम बिरला की अगवानी में जो दृश्य साकार हुए उसने पांच वर्ष पुरानी उन यादों को जीवंत कर दिया जब बिरला पहली बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा आए थे।

कदम-कदम पर स्वागत के लिए खड़े थे लोग

यहां से बिरला के काफिले के पहियों की रफ्तार को सड़क पर उपस्थित जनसमूह ने जैसे थाम सा दिया। हर कदम पर उनके अभिनंदन के लिए लोग कतारबद्ध खड़े थे। उन सबके आशीष को स्वीकारते हुए बिरला जब रात 9.45 बजे नयापुरा पहुंचे तो वहां का नजारा हतप्रभ कर देने वाला था। उत्साह और उल्लास से भरे लोगों ने बिरला का एक नायक की तरह स्वागत किया।
खाई रोड, लाडपुरा, रामपुरा से लेकर कैथूनीपोल तक सब अपने घरों से बाहर आकर बिरला का आतिथ्य करना चाह रहे थे। किसी के हाथ में माला थी तो कोई मिठाई लेकर पहुंचा था। घरों पर दीपमाला हो रही थी, झिलमिलाती-जगमगामी रोशन में रात का अंधेरा खो सा गया था। छतों और मुंडेरों पर खड़े होकर लोग, बिरला के स्वागत के ऐसे दृश्य के साक्षी बन रहे थे, जैसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।

देर रात तक शहर में लगा रहा जमावड़ा

लोकसभा स्पीकर बिरला के स्वागत में उमड़ा शहर जैसे नींद ही भूल गया। देर रात तक सड़कों पर लोगों को जमावड़ा था। करीब रात एक बजे तक भी घोड़ा चौराहा से सीएडी सर्किल तक लोग बिरला के आने का इंतजार कर रहे थे। इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी  ओम बिरला उनसे आत्मीयता से मिले और इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

माता-पिता को याद कर हुए भावुक ओम बिरला

कैथूनीपोल में ओम बिरला अपने पैतृक निवास बिरला भवन भी पहुंचे। यहां परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य से सबसे छोटे सदस्य तक सब उनका इंतजार कर रहा थे। लेकिन, ओम बिरला की आंखें मां शकुंतला देवी और पिता श्रीकृष्ण बिरला की तस्वीरों पर टिकी हुई थीं। पिछली बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद जब ओम बिरला यहां पहुंचे तो उन्हें पिता श्रीकृष्ण बिरला का आशीर्वाद मिला था। ओम बिरला पिता के उस स्नेह और आशीर्वाद को याद कर भावुक हो गए।

ओम बिरला ने गुरुद्वारा अगम गढ़ में टेका माथा

स्पीकर ओम बिरला का काफिला गुरुद्वारा अगम गढ़ पहुंच कर थम गया। स्पीकर गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेका। इस दौरान बाबा लक्खा सिंह और बाबा बलविंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

स्वागत समारोह में थम सा गया पूरा शहर

बूंदी पहुंचने पर भी लोकसभा स्पीकर बिरला का भव्य स्वागत (Lok Sabha Speaker Om Birla Visit Kota) किया गया। हाईवे मुड़कर दधिमाता, बायपास चौराहा, रानी जी की बावड़ी, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस, देवपुरा होते हुए बिरला रेलवे स्टेशन तिराहा पहुंचे। इस दौरान पूरे मार्ग पर कदम रखने के लिए जगह नहीं बची थी। पूरा रास्ता स्वागत द्वारों से अटा पड़ा था। बिरला को बधाई देते फ्लेक्स तो गिनना ही कठिन हो रहा था। पुष्पवर्षा और माल्यार्पण के लिए जैसे होड़ मची थी।

वहीं, ओम बिरला हर किसी से एक मीठी मुस्कान से मिलते हुए उनके प्रेम को आत्मीयता और आभार भाव से स्वीकारते कोटा की ओर रवाना हो गए। बूंदी में बिरला की करीब तीन घंटे चली स्वागत यात्रा के दौरान शहर जैसे थम सा गया। हर मार्ग पर चेहरे पर उमंग और खुशी लिए लोग बिरला के आने का इंतजार करते दिखे। ओम बिरला के निर्धारित समय से करीब एक घंटा देर से पहुंचने के बाद भी कोई अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं था। ओम बिरला जैसे-जैसे आगे बढ़ते रहे, उनका स्वागत करने वाले उस काफिले का हिस्सा बनते चले गए।

नारी शक्ति ने किया अभिनंदन

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का अभिनंदन करने के लिए कोटा बूंदी की नारी शक्ति भारी संख्य़ा में पहुंचीं। ओम बिरला के स्वागत के लिए बुजुर्ग माताओं से लेकर बहन और बेटियों ने पूजा के थाल सजा रखे थे। स्ओवागत समारोह में जगह-जगह ओम बिरला का भव्य स्वागत किया गया। महिलाएं जगह-जगह ओम बिरला पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन कर रही थीं।

स्वागत समारोह में जेब कतरों ने उड़ाई नींद

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ का फायदा जेबकतरों ने भी उठाया। जेबकतरों ने हिंडोली, बूंदी, कोटा में कई लोगों की जेब पर हाथ साफ किया। स्वागत समारोह में पैसे से लेकर मोबाइल फोन तक चोरी किए गए। बूंदी में पुलिस ने करीब 9 बदमाशों को डिटेन किया। इसमें 4 नाबालिग मिले हैं। वहीं, कोटा में बड़गांव बावड़ी प्रवेश द्वार पर भी एक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।

ओम बिरला के स्वागत में शहर में खूब बंटी मिठाइयां

इतना ही नहीं लोकसभा स्पीकर बिरला के आगमन को बूंदी वासियों ने उत्सव की तरह मनाया। लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई। कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं पुष्पवर्षा की गई। इसके साथ ही ओम बिरला को साफा पहनाकर उनका सम्मान करने के लिए भी लोगों के बीच होड़ लगी रही।

ये भी पढ़ें: Om Birla In Kota : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज कोटा में भव्य स्वागत, 80Km के रास्ते में 400 स्वागत द्वार, फूल-माला आउट ऑफ स्टॉक

ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा वनरक्षक पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, मोबाइल पर पेपर लाए बोलकर लिखाया और अभ्यर्थी पास हो गए, 11 गिरफ्तार

 

Tags :
Kota Latest NewsKota NewsLok Sabha Speaker Om Birla Visit KotaOm BirlaOm Birla in KotaOm Birla RoadshowOm Birla Visit KotaRajasthan Latest NewsRajasthan News
Next Article