TRP Game Zone: गेमजोन या अपराध जोन : शराब और कैमिकल का था स्टोरेज, धड़ल्ले से हो रही थी प्राइवेट पार्टी!
TRP Game Zone: गुजरात। राजकोट में गेम जोन में भीषण आग लगी और जांच के दौरान पता चला कि यह पूरी तरह अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। अवैध रूप से दो हजार लीटर से अधिक पेट्रोल के स्टोरेज की बात हो या प्रदेश में शराब बंदी के बावजूद यहां शराब की बोतलों का पाया जाना, चाहे यहां गुप्त रूप से प्राइवेट पार्टियों को आयोजित करने और अन्य तरह के गैरकानूनी गतिविधियों की बात हो। सभी तरह के गैर कानूनी काम यहां चलाए जा रहे थे। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या प्रशासन इससे पूरी तरह अंजान था या कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह सारा खेल खेला जा रहा था। प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस गैर कानूनी कारोबार को आखिर अब तक क्यों नहीं चिह्नित किया गया। यह जांच का विषय है।
पीड़ितों की चीखें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हादसे के बाद से ही कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गेम जोन की आड़ में और भी कई गतिविधियां चल रहीं थीं। गौरतलब है कि इस आग में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। अपनों को खोने वाले परिवार के लोग फिलहाल सदमे में हैं। इस हादसे की गहनता से जांच चल रही है। जांच के दौरान राजकोट अग्निकांड (TRP Game Zone) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस टीआरपी गेमिंग जोन में शराब की बोतलें मिली हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां शराब पार्टियां चलती होंगी।
टीआरपी में मरम्मत स्थल पर पांच ड्रम केमिकल मिला
शराब की बोतलों के अलावा कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं। यहां हो रही जांच में एक-एक कर सामान मिल रहा है। बता दें कि यहां चल रहे रिपेयरिंग में 2 हजार लीटर पेट्रोल मिला था जो आग लगने की घटना में एक बड़ा खुलासा भी कर सकता हैं। इसके अलावा टीआरपी (TRP Game Zone) में मरम्मत स्थल से पांच ड्रम केमिकल मिला जो इथाइल एसीटेट नामक केमिकल बताया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि केमिकल में कुछ मात्रा में सॉल्वेंट भी पाया गया। गौरतलब है कि टीआरपी के रसायन के साथ मिश्रित तारपीन भी पाया गया है।
Rajkot Gamezone Fire Update: TRP हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा; गेम जोन के ऑफिस से सामने आई चौंकाने वाली बात
गेमज़ोन के मैनेजर के ऑफिस में बीयर की एक पेटी मिली@CMOGuj @sanghaviharsh @PrabhavJoshi @smartcityrajkot @CP_RajkotCity @GujaratPolice @GujaratFirst @Hindfirstnews… pic.twitter.com/xAnMU8aEKd— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 26, 2024
गुजरात में शराबबंदी फिर कहां से आई शराब?
अब सवाल यह है उठता है कि क्या यह गेम जोन (TRP Game Zone) था या शराब का अड्डा? अगर गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है तो फिर ये शराब की बोतलें कहां से आईं? आख़िर इस गेम जोन में क्या चल रहा था? वहीं, यहां से मिले केमिकल को ऐसी जगह क्यों रखा गया, जहां बच्चों के खेलने की जगह है। बच्चों की खेलने वाली जगह पर शराब, केमिकल, पेट्रोल का क्या काम? यह सब प्रबंधकों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। आग से 33 लोगों की दर्दनाक मौत के गुनाहगारों पर क्या कार्यवाई होती है?
यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy हादसे की जांच कर रही SIT टीम ने कहा हम बच्चों को न्याय दिला कर ही रहेंगे
यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY UPDATE: राजकोट गेम जोन अग्निकांड में सबसे बड़ा खुलासा, पुलिस कमिश्नर और FIR में विरोधाभास
.