राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

LeT Terrorist: गगनगीर में नागरिक हत्याओं का गुनहगार जुनैद भट कश्मीर मुठभेड़ में ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था संबंध

LeT Terrorist: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी जुनैद भट, जो गगनगीर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था, उसको दाचिगाम में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों...
06:11 PM Dec 03, 2024 IST | Ritu Shaw

LeT Terrorist: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी जुनैद भट, जो गगनगीर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था, उसको दाचिगाम में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाचिगाम जंगल के ऊपरी हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया। इस दौरान संपर्क स्थापित होने के बाद जुनैद भट को मार गिराया गया। इलाके में अभी भी अभियान जारी है।

पुलिस के अनुसार, जुनैद भट गंदरबल जिले के सोनमर्ग के पास ज़-मोर्ह सुरंग पर काम कर रहे निर्माण कंपनी के सात कर्मचारियों की हत्या में शामिल था। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले का रहने वाला लश्कर का यह आतंकवादी सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमले के दो हमलावरों में से एक के रूप में पहचाना गया था।

गंदरबल हमला

20 अक्टूबर को गंदरबल जिले में निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा फायरिंग में एक कश्मीरी डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर जून 9 को रियासी में हुए हमले के बाद सबसे घातक था, जिसमें आतंकवादियों की गोलीबारी के कारण तीर्थयात्रियों की बस घाटी में गिर गई थी और नौ लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लिखा था, “जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायराना आतंकवादी हमला निंदनीय है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा बलों की ओर से सबसे कड़ा जवाब दिया जाएगा।”

नई सरकार का गठन

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और अनुच्छेद 370 के तहत इसके विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद पहली नई प्रशासनिक सरकार ने शपथ ली थी। पुलिस ने बताया कि गंदरबल जिले के गगनगीर में APCO वर्कर्स के कैंप पर कम से कम दो संदिग्ध बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।

यह भी पढ़ें: Taj Mahal Bomb Threat: ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर

Tags :
Ganderbal attackJammu And KashmirJunaid BhatLashkar-e-TaibaLeT terroristSrinagarterror attacks
Next Article