राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kuwait's highest Honour PM Modi: पीएम मोदी को मिला कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’, भारतीयों को किया समर्पित

Kuwait's highest Honour PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया। यह कुवैत का एक प्रतिष्ठित नाइटहुड सम्मान है, जो विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, शाही परिवार के सदस्यों और मित्र देशों...
07:00 PM Dec 22, 2024 IST | Ritu Shaw

Kuwait's highest Honour PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया। यह कुवैत का एक प्रतिष्ठित नाइटहुड सम्मान है, जो विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, शाही परिवार के सदस्यों और मित्र देशों के प्रमुखों को उनकी मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “मुझे कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित किए जाने का गौरव प्राप्त हुआ। मैं इस सम्मान को भारत के लोगों और भारत-कुवैत की मजबूत मित्रता को समर्पित करता हूं।”

कई विदेशी नेताओं को मिल चुका है सम्मान

‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ पूर्व में बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को भी यह सम्मान प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान उनके कुवैत के ऐतिहासिक दौरे के दौरान प्रदान किया गया।

मिला गयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

इससे पहले, पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी को गयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली को धन्यवाद देते हुए कहा था, “यह हमारे संबंधों की गहराई का प्रतीक है और हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।”

डोमिनिका में मिला सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वानी बर्टन द्वारा ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए मोदी ने इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया।

कुवैत में मिला भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बेयान पैलेस में भव्य स्वागत और औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा भी उपस्थित रहे। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने X पर लिखा, “एक ऐतिहासिक यात्रा का विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बेयान पैलेस पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और आगे कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत वार्ता हुई।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने भारत-कुवैत के रिश्तों को और मजबूती प्रदान की है और दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सहयोग को नई दिशा दी है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Guard Of Honour: कुवैत में गूंजा 'हला मोदी', मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Tags :
Kuwait's highest Honour PM ModiNaredra modipm modi kuwait
Next Article