राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kolkata Doctor Case: अपने बयान से पलट रहा आरोपी संजय रॉय, आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर बलात्कार और हत्या (Kolkata Doctor Case) के मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार को पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। वहीं, झूठ पकड़ने वाले इस टेस्ट से पहले, आरोपी संजय रॉय ने जघन्य हत्याकांड के अपने कथित...
11:46 AM Aug 25, 2024 IST | Ritu Shaw

Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर बलात्कार और हत्या (Kolkata Doctor Case) के मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार को पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। वहीं, झूठ पकड़ने वाले इस टेस्ट से पहले, आरोपी संजय रॉय ने जघन्य हत्याकांड के अपने कथित कबूलनामे से पलटी मार ली है। संजय ने दावा है किया कि उसे फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है। मामले से परिचित जेल अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय रॉय ने जेल के गार्डों से कहा कि उसे बलात्कार और हत्या के बारे में कुछ नहीं पता है।

कोलकाता पुलिस के अनुसार, संजय रॉय ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या करने की बात कबूली थी। शुक्रवार को, उसने सियालदह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत के समक्ष इसी तरह के दावे किए। उसने न्यायाधीश से कहा कि उसने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए परीक्षण के लिए सहमति दी है।

संजय रॉय के दावे पर अधिकारियों ने क्या कहा?

हालांकि, सीबीआई और पुलिस को उसके बयानों में स्पष्ट विसंगतियां मिलीं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि वह अपने चेहरे पर लगी चोटों और अपराध के समय इमारत में अपनी मौजूदगी के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका। अधिकारी ने कहा, "वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वह अपने चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर लगी ताजा चोटों और अपराध से कुछ मिनट पहले सुबह 4.03 बजे घटनास्थल की ओर जाने वाले गलियारे में अपनी मौजूदगी दिखाने वाले सीसीटीवी फुटेज के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।"

रविवार को होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

शनिवार को संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, आज यानी रविवार को ये परीक्षण होने की संभावना है। शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों समेत छह लोगों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट किया गया। संजय रॉय कड़ी सुरक्षा के बीच जेल के सेल नंबर 21 में बंद है। वह सेल में अकेला है। कड़ी निगरानी रखने के लिए उसके सेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पोर्नोग्राफी का आदी

संजय रॉय की मनोविश्लेषणात्मक प्रोफाइलिंग में पाया गया कि वह एक विकृत व्यक्ति है और पोर्नोग्राफी का बहुत बड़ा आदी है। सीबीआई अधिकारी ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा कि उसमें जानवरों जैसी प्रवृत्ति है। सीबीआई अधिकारी ने पिछले सप्ताह पीटीआई को बताया कि संजय रॉय ने अपराध के लिए कोई पश्चाताप नहीं दिखाया। उसने बिना किसी पश्चाताप के जांच एजेंसी को पूरा अपराध बताया। अधिकारी ने बताया, "उस व्यक्ति ने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया और बिना किसी झिझक के हर छोटी-बड़ी बात बताई। ऐसा लग रहा था कि उसे कोई पश्चाताप ही नहीं था।"

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला कि संजय रॉय 9 अगस्त को सुबह करीब 4.03 बजे इमारत में दाखिल हुआ था। 8 अगस्त को वह चेस्ट डिपार्टमेंट में गया और कैमरों में उसे पीड़ित डॉक्टर और अन्य लोगों को घूरते हुए भी देखा गया।

यह भी पढ़ें: क्या जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे का समर्थन करती है कांग्रेस ? CM भजनलाल ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल

Tags :
kolkata doctor caseKolkata doctor case update in hindiKolkata doctor rape and murderKolkata doctor's rape and murderKolkata rape and murderRG Kar Medical College and Hospital probe updateSandip GhoshWho is Sanjay Royआर जी कर अस्पताल में महिला से दरिंदगीकोलकाता की डॉक्टर का गैंगरेपकोलकाता डॉक्टर केस का अपडेट
Next Article