Ken Betwa River Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना का शिलान्यास, कांग्रेस ने जताई चिंता
Ken Betwa River Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना का शिलान्यास किया और इस मौके पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के जल संसाधन विकास में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज किया है।
मोदी ने कहा, “अंबेडकर की दूरदृष्टि और उनकी सोच ने देश के जल संसाधनों, उनके प्रबंधन और बांध निर्माण को मजबूती प्रदान की। उन्होंने प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओं के विकास और केंद्रीय जल आयोग के गठन में अहम भूमिका निभाई।”
कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जल संरक्षण की बढ़ती आवश्यकता की कभी परवाह नहीं की और अंबेडकर के प्रयासों को कभी मान्यता नहीं दी। उन्होंने कहा, "जहां कांग्रेस है, वहां सुशासन नहीं हो सकता।"
मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं को केवल घोषणा तक सीमित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकारों के पास न तो इरादा था और न ही योजनाओं को लागू करने की गंभीरता। आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना और अन्य योजनाओं के लाभ देख रहे हैं।”
जल सुरक्षा पर जोर
प्रधानमंत्री ने जल सुरक्षा को 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि जिन देशों के पास जल संसाधन होंगे और उनका उचित प्रबंधन होगा, वहीं आगे बढ़ेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर 'सुशासन दिवस' के तहत ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही दऊधन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया। मोदी ने कहा, “अटल जी ने जल संकट से निपटने के लिए गंभीरता से काम किया, लेकिन 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इन प्रयासों को रोक दिया गया। आज हमारी सरकार इन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।”
केन-बेतवा परियोजना का महत्व
यह परियोजना मध्य प्रदेश के 10 जिलों और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 21 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराएगी। 44,605 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना 1.08 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा देगी। इसके अलावा, यह 103 मेगावॉट जलविद्युत और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी करेगी।
कांग्रेस का विरोध और पर्यावरणीय चिंताएं
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस परियोजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पन्ना टाइगर रिजर्व की जैव विविधता को गंभीर खतरा पहुंचाएगी। “इस परियोजना के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व का 40% हिस्सा डूब जाएगा, जिससे बाघों और गिद्धों के आवास नष्ट हो जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के लिए 23 लाख से अधिक पेड़ काटे जाएंगे, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सुशासन को भाजपा सरकार का मुख्य आधार बताया और कहा कि जनता ने भाजपा के अच्छे कामों पर विश्वास जताते हुए उसे बार-बार चुना है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल के भीमताल में बस हादसा, कई लोग घायल
.