Kanhaiya Kumar got slapped दिल्ली में कन्हैया कुमार को युवक ने मारा थप्पड़,एक युवक ने फेंकी स्याही
Kanhaiya Kumar got slapped नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर एक युवक ने हमला कर दिया। माला पहनाने के बहाने युवक कन्हैया कुमार के पास पहुंचा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस दौरान एक युवक ने कन्हैया कुमार पर स्याही भी फेंकी। बाद में वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
जनसंपर्क के दौरान हुआ हमला
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर दो लोगों ने हमला कर दिया। घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में घटी जब कन्हैया कुमार सड़क पर चल रहे थे और लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान दो युवक कन्हैया कुमार के बेहद करीब आ गए। एक युवक माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार के पास आ गया और उन्हें थप्पड़ मार दिया। दूसरे युवक ने उन पर स्याही फेंक दी। हालांकि, साथ में मौजूद कन्हैया के समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
कैसे घटी घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार दिल्ली के उस्मानपुर की पार्षद छाया शर्मा के साथ मीटिंग करने के बाद उनके कार्यालय से बाहर आ रहे थे। तभी दो युवक भीड़ में घुंस गए और उनके करीब आ गए। उस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थक माला पहना कर उनका स्वागत कर रहे थे। समर्थकों की भीड़ में ही दो युवक घुस गए और घटना को अंजाम दिया।
कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन पर हमले का आदेश भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने दिया था। कन्हैया कुमार ने कहा कि "तिवारी मेरी बढ़ती लोकप्रियता से 'निराश' हैं और इसलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए "गुंडे" भेजे।"
पप्पू यादव ने की हमले की निंदा
दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हुए हमले पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव ने कन्हैया पर हुए हमले पर नाराजगी जताई है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि "कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर दिल्ली में कैंपेन के दौरान हमला कर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कब्र खोद ली। यह बहुत ही दुःखद और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ''दिल्ली की महान जनता सातों सीटों पर अब भाजपा की जमानत ज़ब्त करवा देगी।‘’
यह भी पढ़े : Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खोला सीएम भजनलाल के खिलाफ मोर्चा, 1,146 करोड़ के हेरफेर का आरोप
यह भी पढ़े : अतिक्रमण अभियान पर शुरू हुई सियासत, पायलट ने पुलिस पर उठाया सवाल...
यह भी पढ़े : Israel-Hamas War: गाजा में पीछे हटने को तैयार नहीं इजरायल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कही यह बात