J&K Terror: नहीं रुक रहा आतंकी हमले का सिलसिला, श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में नौ नागरिक घायल, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा
J&K Terror: जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को भी आतंकी हमला हुआ। इस दौरान हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम नौ नागरिक घायल हो गए हैं। यह हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास स्थित संडे मार्केट में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे। इस विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल
घायलों को तुरंत श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) पहुंचाया गया, जहां अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर तसनीम शोएब ने बताया कि "घायलों में आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं और सभी की हालत अभी स्थिर है।"
सुरक्षाबल ने की घेराबंदी
हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस घटना की जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,"आज श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष नागरिकों पर हुए इस ग्रेनेड हमले की खबर अत्यंत दुखद है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा बलों को चाहिए कि वे इन हमलों का जल्द से जल्द अंत करें ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।"
श्रीनगर में लश्कर कमांडर का खात्मा
यह ग्रेनेड हमला ऐसे समय पर हुआ है जब एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान को मार गिराया था। पुलिस के आईजीपी वी. के. बिर्दी के अनुसार, "उस्मान लश्कर का एक कमांडर था और वह पाकिस्तान में स्थित टीआरएफ कमांडर सज्जाद गुल का करीबी सहयोगी था। उसकी संलिप्तता पुलिस इंस्पेक्टर मस्रूर की हत्या में सामने आई है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है।"
शनिवार को श्रीनगर के खन्यार और अनंतनाग के हाल्कन गली में दो अलग-अलग मुठभेड़ें हुईं। इनमें श्रीनगर में लश्कर कमांडर उस्मान को मार गिराया गया, जबकि अनंतनाग में दो अन्य आतंकियों को ढेर किया गया। श्रीनगर में यह मुठभेड़ पिछले दो वर्षों में पहली बार हुई, इससे पहले सितंबर 2022 में नौगाम में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: BJP: अमित शाह का संकल्प! 'झारखंड की असली तस्वीर बदलेंगे, सोरेन सरकार को देंगे जवाब!
.