राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

J&K Reasi Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बल अलर्ट पर

J&K Reasi Encounter: शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की। यह मुठभेड़ दोपहर लगभग 1 बजे शुरू हुई, सुरक्षाबलों को एक विशेष खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर एक...
11:42 PM Sep 20, 2024 IST | Ritu Shaw

J&K Reasi Encounter: शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की। यह मुठभेड़ दोपहर लगभग 1 बजे शुरू हुई, सुरक्षाबलों को एक विशेष खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर एक ऑपरेशन (J&K Reasi Encounter) चालू किया गया।

जिला पुलिस रियासी ने एक्स पर पोस्ट किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध क्षेत्र के निकट पहुंचे, वहां छिपे आतंकियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके फलस्वरूप मुठभेड़ प्रारंभ हुई।

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों के खिलाफ चल रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के चलते सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग ने राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले चरण की वोटिंग के दौरान लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया था, वहीं, दो चरणों की वोटिंग अब भी बाकी है।

इससे पहले, 13 जून को भी आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में हमला किया था, जिसके बाद से सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ गई है। मौजूदा मुठभेड़ से संबंधित और जानकारी जल्द ही आने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सतर्कता और सक्रियता से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। अगल जानकारी आने के बाद खबर को अपडेट कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tirupati Beef Laddu: तिरुपति प्रसादम में मिलावट पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मुद्दा हर भक्त को...'

Tags :
J&K Reasi EncounterJammu & Kashmir ElectionJammu Kashmir Latest NewReasi EncounterReasi Encounter Newsreasi encounter todayजम्मू कश्मीर इलेक्शनजम्मू कश्मीर में मुठभेड़जम्मू कश्मीर लेटेस्ट न्यूजरियासी में इनकाउंटररियासी हमले के बाद इनकाउंटररिसासी में सुरक्षाबलों आतंकियों की मुठभेड़
Next Article