राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

J&K Explosive: चुनाव के अगले दिन जम्मू में विस्फोटक बरामद, एजेंसियां सतर्क

J&K Explosive: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ घंटो के बाद विस्फोटक मिलने से हलचल मच गई। शनिवार देर रात जम्मू जिले के घरोटा इलाके में एक संदिग्ध विस्फोटक मिला है। पुलिस ने विस्फोटक मिलने की पुष्टि की...
12:00 PM Oct 06, 2024 IST | Ritu Shaw

J&K Explosive: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ घंटो के बाद विस्फोटक मिलने से हलचल मच गई। शनिवार देर रात जम्मू जिले के घरोटा इलाके में एक संदिग्ध विस्फोटक मिला है। पुलिस ने विस्फोटक मिलने की पुष्टि की है। पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सेना के गश्ती दल को रिंग रोड घरोटा पर एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसके विस्फोटक (J&K Explosive) होने की संभावना है।

बम निरोधक दस्ता मौके पर

मामले की सूचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। एहतियातन यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया है। इसी दौरान बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया। हालांकि इस संबंध में विस्तृत में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसलिए अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

विस्फोटक नष्ट

पुलिस का दावा है कि संदिग्ध विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मीडिया को बयान जारी करते हुए ग्रामीण जम्मू के एसपी बृजेश शर्मा ने बताया, "सेना के साथ हमारी संयुक्त गश्त चल रही थी और हमें जम्मू के घरोटा इलाके में एक संदिग्ध वस्तु मिली। हमने बीडीएस टीम ने मिलकर उस वस्तु को नष्ट कर दिया है।"

बड़ी साजिश टली?

विस्फोटक मिलने से कुछ देर पहले ही राज्य में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुए थे। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि एक बड़ी साजिश टल गई है।जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान तीन चरणों में हुआ। एग्जिट पोल के अनुसार, कोई भी राजनीतिक पार्टी 46 सीटों के आधे आंकड़े को पार करने में असमर्थ होगी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को सबसे अधिक सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ कोई भी गठबंधन नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा, "हम भाजपा के साथ नहीं जा सकते। हमारे मतदाता भाजपा के खिलाफ हैं।"

यह भी पढ़ें- Elections Exit Poll: हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए तैयार; जम्मू-कश्मीर में स्पष्ट बहुमत नहीं

Tags :
agencies on alert in JammuExplosive in Gharotaexplosive recovery in J&Kexplosives found after electionsexplosives recovered in JammuJ&K electionsJ&K explosiveJ&K explosives recovery newsJ&K post-election securityJ&K security updatesJammu elections securityJammu explosive incidentJammu explosives newsJammu explosives recoveryJammu security agenciesJammu security alertJammu terror alertJammu terror threatpost-election explosives recovery
Next Article