राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

J&K Deaths: जम्मू कश्मीर के रजौरी में रहस्यमय बीमारी का कहर, तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत

J&K Deaths: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में एक रहस्यमय बीमारी का कहर जारी है। इस बीमारी से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों (J&K Deaths) की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है। गृह...
09:02 PM Jan 19, 2025 IST | Ritu Shaw

J&K Deaths: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में एक रहस्यमय बीमारी का कहर जारी है। इस बीमारी से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों (J&K Deaths) की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञ टीम का गठन किया, जो मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए रजौरी पहुंच गई है। यह मौतें जिले के बदहाल गांव में हुई हैं, जहां तीन आपस में जुड़े परिवारों के कई सदस्य इस बीमारी के शिकार हो गए।

आखिरी बेटी की भी मौत

रविवार शाम, मोहम्मद असलम की आखिरी बेटी, यास्मीन कौसर, जिसकी एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में इलाज चल रहा था, उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले कौसर के पांच भाई-बहन और दादा-दादी की पिछले सप्ताह मौत हो चुकी थी। गांव में 7 से 12 दिसंबर के बीच दो अन्य परिवारों के नौ सदस्यों की भी मौत हुई थी।

जांच में जुटी विशेषज्ञ टीम

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने इस मामले की जांच की, लेकिन अब तक बीमारी का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री ने विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है, जो यहां पहुंच चुकी है। पुलिस ने भी घटना की अन्य कोणों से जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।" रविवार शाम, 16 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम रजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और सोमवार को पहाड़ी गांव, जो मुख्य शहर से 55 किलोमीटर दूर है, वहां का दौरा करने की संभावना है।

मरीजों के लक्षण और जांच

मरीजों में बुखार, दर्द, मतली और बेहोशी जैसे लक्षण देखे गए। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच और सैंपल से संकेत मिला है कि यह बीमारी किसी बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण के कारण नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला संक्रामक बीमारी से जुड़ा नहीं है और इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का कोई संकेत नहीं है। विशेषज्ञ टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस बीमारी के कारणों का पता लगाने और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: Indian State: राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' बयान पर बढ़ रहा विवाद, गुवाहाटी में FIR दर्ज

Tags :
death tollinter-ministerial teamJ&K DeathsJammukashmirMysterious Illness
Next Article