राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

J&K Article 370: अनुच्छेद 370 पर बहस जारी, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष ने बीजेपी के इस्तीफे की मांग को किया खारिज

J&K Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने गुरुवार को बीजेपी की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उनसे इस्तीफा देने की बात कही गई थी। ये विवाद बुधवार को सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली...
07:52 PM Nov 07, 2024 IST | Ritu Shaw

J&K Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने गुरुवार को बीजेपी की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उनसे इस्तीफा देने की बात कही गई थी। ये विवाद बुधवार को सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग को लेकर पारित प्रस्ताव के बाद शुरू हुआ।

राथर ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टी को उन पर विश्वास नहीं है, तो वे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए। उन्होंने कहा, "वो स्पीकर से प्रस्ताव वापस लेने की मांग कर रहे हैं। स्पीकर के पास ऐसी शक्तियाँ नहीं होती हैं। सदन द्वारा पारित कोई भी प्रस्ताव केवल सदन द्वारा ही रद्द किया जा सकता है। स्पीकर का कार्य केवल अध्यक्षता करना, गिनती करना और तथ्यों के आधार पर निर्णय देना है।"

बीजेपी के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर सदन की अध्यक्षता में विश्वास नहीं है तो इसके लिए 'उचित प्रक्रिया' का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, "अगर उन्हें अध्यक्ष पर विश्वास नहीं है, तो नारेबाजी कोई तरीका नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव की एक प्रक्रिया है, वे इसे लाएं। यदि सदन इसे पारित कर देता है, तो मैं स्वयं चला जाऊंगा, चाहे कोई सदस्य मुझसे कहे या नहीं।"

इसके साथ ही राथर ने बीजेपी विधायकों की नारेबाजी को 'सस्ता नारा' कहते हुए उनकी आलोचना की और उन्हें याद दिलाया कि बीजेपी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी है। उन्होंने कहा, "उन्हें यह ध्यान में रखना चाहिए और दूसरों के मुकाबले बेहतर व्यवहार करना चाहिए।"

राथर ने सदन की कार्यवाही के दौरान कुछ बीजेपी विधायकों को बाहर किए जाने का भी बचाव किया और कहा कि मार्शलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे किसी को भी वेल में प्रवेश करने से रोकें। स्पीकर ने कहा कि एक विधायक को सदन के बाहर जनता के लिए 'उदाहरण' प्रस्तुत करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Threat To Indian Diplomats: कनाडा में भारतीय राजनयिकों के लिए बढ़ा खतरा, विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

Tags :
Abdul Rahim RatherArticle 370BJPJ&K Article 370Jammu And Kashmirno-confidence motion
Next Article