• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaya Bachchan Parliament Drama: जया बच्चन का बीजेपी पर तंज, बोलीं- 'भाजपा सांसदों से बेहतर अभिनेता...'

Jaya Bachchan Parliament Drama: संसद में एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसदों के बीच हुए विवाद के दो दिन बाद, समाजवादी पार्टी (SP) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों पर "ड्रामा" करने...
featured-img

Jaya Bachchan Parliament Drama: संसद में एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसदों के बीच हुए विवाद के दो दिन बाद, समाजवादी पार्टी (SP) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों पर "ड्रामा" करने का आरोप लगाया। जया बच्चन ने भाजपा सांसदों की चोटों को लेकर कहा कि यह महज अभिनय है और उन्हें उनके "अभिनय प्रदर्शन" के लिए पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

"सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलना चाहिए"

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा, "मैंने अपने पूरे फिल्मी करियर में भाजपा के सांसदों से बेहतर अभिनेता नहीं देखा। सरंगी जी, राजपूत जी और नगालैंड की महिला सांसद ने जो अभिनय किया है, उसके लिए उन्हें सभी पुरस्कार मिलने चाहिए।"

उन्होंने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर तंज कसते हुए कहा, "राजपूत जी आईसीयू में थे। पहले उनके सिर पर एक छोटा सा बैंडेज लगाया गया, फिर एक बड़ा बैंडेज लगाया गया। इसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे। ऐसा अभिनय मैंने आज तक नहीं देखा।"

भाजपा का पलटवार

जया बच्चन के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी और विपक्ष के इंडिया गठबंधन की "सच्ची संस्कृति" को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "जया बच्चन एक ऐसे सांसद का समर्थन कर रही हैं जो आरोपों का सामना कर रहा है, न कि उस आदिवासी महिला सांसद का, जिसने गंभीर आरोप लगाए हैं।" पूनावाला ने यह भी कहा कि विपक्ष आदिवासी समुदाय और महिलाओं के सम्मान को नजरअंदाज कर रहा है।

"महिला सांसद की गरिमा पर सवाल"

भाजपा सांसद एस फंगनॉन कोन्याक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे। कोन्याक ने कहा था कि राहुल गांधी के व्यवहार से उन्हें "बेहद असहज" महसूस हुआ। पूनावाला ने कहा, "जया बच्चन, जो खुद राज्यसभा में महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं, एक अन्य महिला सांसद के लिए इतनी निरादरपूर्ण टिप्पणी कर रही हैं। यह विपक्ष के दोहरे मापदंड को दिखाता है।"

संसद में हुई इस घटना के बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है।

यह भी पढ़ें: Mumbai Ferry Accident: मुंबई फेरी हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, नौसेना और MMB की जांच जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो