Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Terror Attack) के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है जबकि कई जवान के घायल होने की खबर है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एयरफोर्स के वाहनों को एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया:
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों ने भारतीय एयरफोर्स के काफिले पर गोलीबारी की। वायुसेना के काफिले पर ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ। हमले के तुरंत बाद सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेज दी गई हैं। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स के वाहनों को एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है ।सुरक्षाबल आज भी इस क्षेत्र से गुजरने वाले हर वाहनों की सख्ती से नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े: अर्बन वोटर एपेथि क्या है? इसी के चलते मतदान से विमुख हो रहे हैं शहरी लोग ?