राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या हुई 17, घायलों का इलाज जारी

Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बुधवार को 17 हो गई, जब एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक पुरुष और एक महिला ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एलपीजी टैंकर और ट्रक के...
03:52 PM Dec 25, 2024 IST | Ritu Shaw

Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बुधवार को 17 हो गई, जब एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक पुरुष और एक महिला ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आकर हाईवे पर चल रहे तीन दर्जन से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए।

एसएमएल में चल रहा इलाज

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी ने बुधवार को जानकारी दी कि दो और घायलों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया, "अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है।" वर्तमान में गंभीर रूप से झुलसे 16 मरीजों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भीषण दुर्घटना 20 दिसंबर को हुई थी, जब एक एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर के नोजल से गैस लीक होने लगी और एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से हाईवे का एक हिस्सा आग की लपटों में घिर गया। घटना के दिन ही 11 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 37 वाहन आग में जलकर खाक हो गए।

चालक ने अपनी जान बचाई

हादसे के दौरान टैंकर का चालक जयवीर (40), जो उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी है, अपनी सूझबूझ से समय पर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। उसने टक्कर के प्रभाव को भांपते हुए तुरंत ट्रक से छलांग लगाई और सड़क के दूसरी तरफ भाग गया।

पुलिस के अनुसार, जयवीर ने हादसे के बाद दिल्ली स्थित टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन कर जानकारी दी।

जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को बताया, "टैंकर चालक जयवीर को तुरंत दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि ट्रक चालक ने उसके वाहन को टक्कर मारी थी। उसने देखा कि टैंकर के नोजल टूट गए हैं और अन्य वाहन चालक अपनी गाड़ियों का इग्निशन ऑन कर रहे हैं, जिससे विस्फोट हो सकता था। अपनी जान बचाने के लिए वह वहां से भाग गया।"

ड्राइवर की बची जान

डीसीपी ने बताया कि जयवीर उन नौ चालकों में से एक था, जो हादसे के समय मौके से बच निकले। यह हादसा न केवल कई जिंदगियों को लील गया, बल्कि दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में छोड़ गया है। घटना की जांच और जिम्मेदारियों का निर्धारण पुलिस द्वारा जारी है।

यह भी पढ़ें: J&K Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सड़क हादसा, 5 सैनिक शहीद, 8 घायल

Tags :
Ajmer accidentJaipur accidenJaipur LPG tanker fireJaipur Tanker Blast
Next Article