Jaipur Tanker Blast: जयपुर हाईवे पर आग से 13 मौतें, लेकिन टैंकर चालक ने खुद को कैसे बचाया?
Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण एलपीजी टैंकर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर जयवीर, जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है, सुरक्षित बच निकला। अब वह पुलिस के सामने पेश हो चुका है और विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी।
हादसे का कारण
यह हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर की नोजल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। इस गैस के कारण आग भड़क उठी, जिसने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
ड्राइवर ने कैसे बचाई जान?
टैंकर ड्राइवर जयवीर (40) ने टक्कर के तुरंत बाद महसूस किया कि नोजल टूटने के कारण आग लग सकती है। अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, वह तुरंत टैंकर से दूर भाग गया। जयपुर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया, "हम टैंकर ड्राइवर को तुरंत दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि हादसा कंटेनर ट्रक की टक्कर से हुआ था। जयवीर ने समझदारी दिखाई और अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से दूर चला गया।"
हादसे में हुई जनहानि
इस हादसे में कंटेनर ट्रक का ड्राइवर आग की चपेट में आकर मौके पर ही मारा गया। वहीं, हादसे में घायल हुए 23 लोग सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसमें लापरवाह ड्राइविंग, लापरवाही से मौत और जान जोखिम में डालने जैसे आरोप शामिल हैं।
जांच में जुटी एसआईटी
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। टीम टैंकर ड्राइवर समेत अन्य गवाहों से पूछताछ कर रही है। यह हादसा हाईवे पर सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाही और आपातकालीन प्रबंधन की खामियों को उजागर करता है। इससे जुड़े सवालों का जवाब आने वाले दिनों में जांच के बाद ही मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: Mumbai Godown Fire: मानखुर्द के स्क्रैप गोदाम में आग, मौके पर आठ दमकल गाड़ियां तैनात
.