Jagdeep Dhankhad Slams Opposition: विपक्ष से नाराज़ जगदीप धनखड़, बोले- "घड़ियाली आंसू बहाने से किसानों.."
Jagdeep Dhankhad Slams Opposition: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को विपक्ष की उस मांग पर आपत्ति जताई जिसमें किसान आंदोलन का मुद्दा उठाने की बात कही गई थी। उन्होंने विपक्ष की इस मांग को "राजनीतिकरण" और "घड़ियाली आंसू" बताते हुए खारिज कर दिया। इस टिप्पणी के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
धनखड़ खारिज किए विपक्ष के ये मुद्दे
सदन के शुरू होते ही धनखड़ ने तमिलनाडु में आए चक्रवात, किसानों के मुद्दों, अडानी समूह पर आरोपों और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए दी गई नोटिसों को अस्वीकार कर दिया।
विपक्ष ने किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग पूरी करने और इस पर संसद में चर्चा की मांग की। जब विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा, तो धनखड़ ने कहा कि विपक्ष केवल इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने और ड्रामा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, "घड़ियाली आंसू बहाने से किसानों का भला नहीं होगा... किसान विपक्ष की प्राथमिकता में सबसे आखिरी हैं।"
विपक्ष ने जताई नाराज़गी
उन्होंने यह भी कहा कि शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से नियम 267 के तहत किसानों के मुद्दों से संबंधित कोई नोटिस नहीं दिया गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सांसद वेल में इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार से पूछा कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों और MSP पर किए गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए।
जब विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी जारी रखी, तो धनखड़ ने तिवारी से कहा, "भविष्य में, मैं आपके आश्वासन को एक रणनीति के रूप में ध्यान में रखूंगा, और यह सराहनीय नहीं है। मैंने आपको इस शर्त पर अनुमति दी थी कि आप शिष्टाचार और अनुशासन का पालन करेंगे।" इसके बाद कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
उधर, MSP में पारदर्शिता की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका, विपक्ष ने संसद में मचाया हंगामा
.