• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jabalpur News: बाइक के 150CC इंजन से इंजीनियरिंग छात्रों ने बना दी रेसिंग कार, अब हो रही हर जगह तारीफ

Jabalpur News: जबलपुर। जब भी हम रेसिंग कार का नाम सुनते हैं तो लाखों की कीमत और चमक दमक वाली नामी गिरामी कंपनियों की कारें हमारे जहन में आने लगतीं हैं। हालांकि जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जुगाड़...
featured-img

Jabalpur News: जबलपुर। जब भी हम रेसिंग कार का नाम सुनते हैं तो लाखों की कीमत और चमक दमक वाली नामी गिरामी कंपनियों की कारें हमारे जहन में आने लगतीं हैं। हालांकि जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जुगाड़ और हुनर से रेसिंग कार की दुनिया में नया कमाल कर दिखाया है। इंजीनियरिंग छात्रों की 30 सदस्यीय टीम ने पुरानी मोटर साइकिल के इंजन और कलपुर्जों का इस्तेमाल कर सिर्फ डेढ़ लाख के खर्चे में रेसिंग कार बनाने में कामयाबी हासिल की है।

फार्मूला रेसिंग कार (Formula Racing Car) की तरह नजर आने वाली ये गोकार्ट कार सिर्फ ढाई लाख के खर्च में तैयार की गई है। वहीं, इस कैटेगरी की रेसिंग कार की बाजार में कीमत चार से पांच लाख रुपए है। केवल रेसिंग ट्रैक के लिए बनाई गई इस कार में कुल 5 गियर है। इस गोकार्ट कार के टायर की लंबाई करीब 6 इंच है। इसमें साढ़े चार लीटर का पेट्रोल टैंक लगाया गया है। इस कार को 150 किलोमीटर की फर्राटेदार स्पीड से चलाया जा सकता है। (Jabalpur News)

हालांकि इसे बनाने वाले छात्रों का कहना है कि इस गोकार्ट कार (Gokart car) में कुछ काम बाकी है। इसमें कलर पेंटिंग और बंपर लगाया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज में (Jabalpur News) अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे टीम लीडर मोहम्मद हुसैन ने अपने साथ 30 छात्र-छात्राओं की टीम तैयार की है । इन्होंने पढ़ाई से समय निकालकर 6 माह की कड़ी मेहनत से रेसिंग कार-गोकार्ट को न केवल स्वयं डिजाइन किया बल्कि इसके ज्यादातर कलपुर्जे और पार्टस को कॉलेज की वर्कशॉप में खुद ही तैयार किया है।

सुरक्षा के लिहाज से अच्छा

इंडियन कार्टिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गो-कार्ट (Go-kart) बनाई है। इसे बनाने में सुरक्षा मानकों सहित तमाम जरूरी एहतियात और जरूरतों को ध्यान में रखा है। वहीं, मार्गदर्शक डॉ. देव सिंह रावत छात्रों की लगन और मेहनत को देखकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये आगामी चैम्पियनशिप जरूर जीतेंगे।

जबलपुर (Jabalpur News) इंजीनियरिंग कॉलेज गोकार्ट कार बनाने से लेकर इसके सफल ट्रायल को देखकर अन्य स्टुडेंट्स में भी ऐसा ही कुछ नया करने का जज्बा नजर आने लगा है। वहीं, प्राचार्य से लेकर प्रोफेसर तक इन हुनरमंद छात्रों के उत्साह और कामयाबी को देखकर हर कोई उत्साहित है।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जयपुर के दंपति पर बरसाई गोलियां, दोनों अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़े: राजस्थान में भीषण गर्मी, 8 शहरों में तापमान 46 पार, 20 मई तक सीवियर हीट वेव का अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो