राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jabalpur Blast: जबलपुर की एक फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 15 लोग घायल

Jabalpur Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को एक प्रमुख ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। यह घटना खमरिया स्थित केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध फैक्ट्री में हुई, जहां बम और विस्फोटक...
02:39 PM Oct 22, 2024 IST | Ritu Shaw

Jabalpur Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को एक प्रमुख ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। यह घटना खमरिया स्थित केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध फैक्ट्री में हुई, जहां बम और विस्फोटक बनाए जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार, घायल हुए लोगों में से दो की स्थिति गंभीर है।

फैक्ट्री में हुआ विस्फोट

बताया जा रहा है कि विस्फोट फैक्ट्री के भराई सेक्शन में हुआ। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्य कर्मचारी लापता है और ऐसा माना जा रहा है कि जहां विस्फोट हुआ वहां उस सेक्शन के मलबे में व्यक्ति फंसा हुआ हो सकता है।

राहत कार्य शुरू

रिपोर्ट के अनुसार, दमकल की गाड़ियों और एंबुलेंस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और इसके प्रभाव से इलाके में धरती हिलने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।

विस्फोट का कारण

विस्फोट के दौरान, फैक्ट्री के बिल्डिंग 200 के F-6 सेक्शन में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के कारण यह घटना हुई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे एक हिस्सा भी ढह गया, जिससे कई श्रमिक घायल हो गए। आयुध फैक्ट्री खमरिया रक्षा उत्पादन विभाग के तहत एक प्रमुख शस्त्र उत्पादन यूनिट है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और विस्फोट के सटीक कारण का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है, लेकिन फैक्ट्री प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बंगाल के डॉक्टरों ने किया हड़ताल खत्म

Tags :
jabalpurJabalpur Blastjabalpur bomb blastjabalpur factory blastMadhya Pradesh
Next Article