• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ISI: कट्टरपंथी कंटेंट शेयर करने पर तीन युवक गिरफ्तार, 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' का मामला

ISI: इंदौर पुलिस ने गुरुवार को शहर में तीन युवाओं को 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया है। इनमें से दो युवक 20-21 वर्ष के हैं, जबकि तीसरा 17 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस के मुताबिक, इन...
featured-img

ISI: इंदौर पुलिस ने गुरुवार को शहर में तीन युवाओं को 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया है। इनमें से दो युवक 20-21 वर्ष के हैं, जबकि तीसरा 17 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस के मुताबिक, इन युवाओं के मोबाइल फोन में कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े वीडियो मिले हैं, जो सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जांच और प्रारंभिक जानकारी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि शुरुआती सुरागों के आधार पर जांच की जा रही है कि क्या ये तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मॉड्यूल्स के संपर्क में आने की कोशिश कर रहे थे।

उप पुलिस आयुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि इन युवाओं ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े कंटेंट देखे और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने बताया कि इनकी गतिविधियों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद इन्हें खजराना थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

आईएसआई से संबंध होने की खबरें भ्रामक

विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया कि अभी तक इन युवाओं का आईएसआई या किसी अन्य पाकिस्तानी एजेंसी से संबंध होने की खबरें भ्रामक लग रही हैं। उन्होंने कहा कि यह भी गलत है कि ये तीनों कश्मीर जाकर आतंकी गतिविधियों में शामिल होना चाहते थे।

एफआईआर और अन्य विवरण

अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 196, 197 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन युवकों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और फिलहाल अस्थायी रूप से छोटे-मोटे काम कर रहे थे।

जांच के बाद स्पष्ट होगी तस्वीर

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, "हम तीनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। पूरी तस्वीर जांच और पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगी।" यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और युवाओं के कट्टरपंथी विचारधारा की ओर झुकाव के खतरों को लेकर एक बड़ी चिंता को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें: Parliament Chaos: संसद या अखाड़ा! क्या है धक्का-मुक्की और आरोप, प्रत्यारोप का सच?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो