• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Indore Road Accident इंदौर में भीषण सड़क हादसा, एक महिला समेत 8 लोगों की मौत

Indore Road Accident इंदौर । एमपी के इंदौर जिले में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर...
featured-img

Indore Road Accident इंदौर । एमपी के इंदौर जिले में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर घाटा बिल्लोद के पास घटी, जहां एक जीप की दूसरे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई।

बोलेरो पर सवार थे 9 लोग

बता दें कि पुलिस को 100 डायल पर सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर भीषण दुर्घटना हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ये हादसा  बेटमा थाना क्षेत्र के धार बॉर्डर के नजदीक हुआ है, जहां  एक बोलेरो गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बोलेरो में 9 लोग सवार थे, जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है ।

पुलिस कॉन्स्टेबल चला रहा था गाड़ी

घटना स्थल से जो पहली जानकारी मिली है उसके अनुसार भिलाला समाज के कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर बाग टांडा की तरफ से आ रहे थे और गुना की ओर जा रहे थे। बोलेरो का ड्राइवर  पुलिस कॉन्स्टेबल था जिसकी इस घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर गुना में पदस्थ था। फिलहाल बेटमा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दी प्राथमिक जानकारी

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।उन्होंने बताया कि बोलेरो की टक्कर बालू लदे डंपर से हुई होगी ऐसा लगता है। हालांकि घटना स्थल पर कोई अन्य वाहन मौजूद नहीं है, लेकिन चारों तरफ सड़क पर रेत फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें : Kota news : कार में दम घुटने से मासूम बच्ची की मौत, गफलत में रह गए मां- बाप 

ये भी पढ़ें : UP News: सोशल मीडिया की मदद से हनुमानगढ़ में मिली मूक-बधिर बच्ची 16 दिन बाद पहुंची अपने घर..

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो