INDIA Bloc Alliance: INDIA गठबंधन में मतभेद? कपिल सिब्बल बोले - ‘सभी दलों को सहमति..’
INDIA Bloc Alliance: वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद INDIA गठबंधन के सभी दलों को एकजुट होकर चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सहमति के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन गठबंधन में चुनौतियां बनी रहती हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस को तब कई सीटें दी गई थीं, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बहुमत से चूक गई।
'INDIA गठबंधन को साथ बैठकर रणनीति बनानी होगी'
कपिल सिब्बल ने कहा, "कांग्रेस हमेशा साथ मिलकर काम करने की कोशिश करती है, लेकिन कभी-कभी दिक्कतें आती हैं। बिहार के पिछले चुनाव में कांग्रेस को सीटें दी गईं, लेकिन पार्टी जीत नहीं सकी। इसके बाद आरजेडी ने कहा कि कांग्रेस के कारण उन्हें सत्ता से बाहर रहना पड़ा। अब सभी INDIA गठबंधन के दलों को मिलकर तय करना होगा कि चुनाव कैसे लड़ा जाए।"
'बीजेपी का फायदा - एकल नेतृत्व में चुनाव लड़ना'
दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में हाल ही में हुई चुनावी जीत के बाद बीजेपी की सफलता पर टिप्पणी करते हुए सिब्बल ने कहा कि बीजेपी को एकल नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ने का फायदा मिलता है। उन्होंने कहा, "बीजेपी का फायदा यह है कि उनका एक ही नेतृत्व होता है और वे उसी के तहत चुनाव लड़ते हैं। उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और उसे लाभ मिला। INDIA गठबंधन को बैठकर आगे की रणनीति बनानी होगी।"
शरद पवार की सोच को समर्थन
सिब्बल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उस सोच को समर्थन दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि INDIA गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है, लेकिन यह राज्य स्तरीय गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा, "शरद पवार कई बार कह चुके हैं कि यह गठबंधन राष्ट्रीय चुनावों के लिए है, न कि क्षेत्रीय चुनावों के लिए। हमारी क्षेत्रीय पार्टियां राज्य के बाहर भी अपनी पकड़ बनाना चाहती हैं और राष्ट्रीय पार्टी चाहती है कि उसका प्रभाव बना रहे। इसलिए इस चर्चा को सभी दलों की सहमति से आगे बढ़ाना होगा।"
INDIA गठबंधन पर भरोसा
कपिल सिब्बल ने यह भी आश्वस्त किया कि INDIA गठबंधन बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि INDIA गठबंधन मजबूत बना रहेगा। हमारे क्षेत्रीय दलों के नेता बहुत समझदार हैं और वे जानते हैं कि हमें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे
दिल्ली में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं मिली। 8 फरवरी को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी ने 48 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, जबकि AAP केवल 22 सीटें जीत पाई और सत्ता से बाहर हो गई। अब देखना होगा कि INDIA गठबंधन अपनी चुनावी रणनीति में क्या बदलाव करता है और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किस तरह की तैयारी करता है।
यह भी पढ़ें: New IT Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देंगी बजट 2025-26 पर जवाब
.