Ind-Nepal-B'desh Power Agreement: भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच अहम समझौता, देश को होगी करोड़ों की आय
Ind-Nepal-B'desh Power Agreement: भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने गुरुवार को बिजली को लेकर अहम समझौता किया है। इसके तहत भारत के पावर ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात की जाएगी। यह समझौता काठमांडू में किया गया। इस त्रिपक्षीय समझौते के बाद नेपाल अब पहली बार किसी तीसरे देश को बिजली बेच सकेगा। गौरतलब है कि नेपाल अभी तक सिर्फ भारत को ही बिजली निर्यात करता रहा है, जो उसका दक्षिणी पड़ोसी देश है। नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का ने इस मौके पर कहा, "यह उपलब्धि 2018 से हमारे लगातार प्रयासों की सुविधा का परिणाम है, जब नेपाल और बांग्लादेश (Ind-Nepal-B'desh Power Agreement) ने बिजली क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।"
भारत की भूमिका
काठमांडू में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग, भारत के एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम की सीईओ रेणु नारंग और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद रजाउल करीम ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का, ऊर्जा राज्य मंत्री पूर्ण बहादुर तमांग और बांग्लादेश की वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और जल संसाधन मंत्री सईदा रिजवाना हसन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के अनुसार, बांग्लादेश अब नेपाल से 40 मेगावाट बिजली आयात करेगा। भारतीय पक्ष भी व्यापार सौदे में शामिल रहा है क्योंकि नेपाल की बिजली पहले भारतीय क्षेत्र में पहुंचेगी इसके बाद ही ट्रांसमिशन इनफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से बांग्लादेश को प्रेषित की जाएगी। क्योंकि नेपाल और बांग्लादेश एक दूसरे से क्षेत्रीय रूप से नहीं जुड़े हैं।
भारतीय निवेशकों के लिए रास्ते खुले
भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि इस समझौते से नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच बिजली क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। यह निवेशकों को नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र में निवेश करने का संकेत भी देगा क्योंकि उन्हें भरोसा होगा कि बाजार केवल भारत ही नहीं बल्कि अब बांग्लादेश में भी है। इसलिए आज हस्ताक्षरित समझौते से हमारे तीनों देशों के बीच अधिक ऊर्जा सुरक्षा होगी।"
भारत को बड़ा फायदा
अनुमान है कि नेपाल जून के मध्य से नवंबर के मध्य तक पांच महीनों में 6.4 अमेरिकी सेंट प्रति यूनिट की दर से 144,000 मेगावाट (मेगावाट-घंटा) बिजली बेचेगा। मूल रूप से 28 जुलाई के लिए निर्धारित, हस्ताक्षर राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश में सरकार के परिवर्तन के कारण स्थगित कर दिया गया था।
फिलहाल, नेपाल 400 केवी धालकेबर-मुजफ्फरपुर क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से भारत को ऊर्जा प्रेषित करेगा, इससे पहले कि भारत बांग्लादेश को समकक्ष ऊर्जा प्रेषित करेगा। एनईए मुजफ्फरपुर बिंदु पर निर्यात की गई ऊर्जा की मात्रा की गणना करेगा। एनईए का अनुमान है कि बिक्री के माध्यम से देश के लिए लगभग 330 मिलियन रुपए की आय होगी।
यह भी पढ़ें- Mangadh Dham: इतिहास रचने आ रही हैं राष्ट्रपति मुर्मू? मानगढ़ धाम में छुपा है बड़ा राज!
.