Illegal Bangladeshi Immigration: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रैकेट का पर्दाफाश, 11 लोग गिरफ्तार
Illegal Bangladeshi Immigration: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े अवैध प्रवासन रैकेट का खुलासा किया और इस मामले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में दस्तावेज़ बनाने वाले, आधार ऑपरेटर और फर्जी वेबसाइट बनाने में माहिर टेक विशेषज्ञ शामिल हैं।
मामले का खुलासा
यह रैकेट तब सामने आया जब संगम विहार में एक हत्या का मामला सामने आया। मारे गए व्यक्ति के अवैध रूप से बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल होने की बात सामने आई थी। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बांग्लादेशी नागरिकों को नकली आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज तैयार करके भारतीय नागरिक दिखाने में मदद की।
फर्जी वेबसाइट के जरिये होता था काम
जांच के दौरान पता चला कि 'जनता प्रिंट्स' नाम की एक फर्जी वेबसाइट इस काम में इस्तेमाल की जा रही थी। इस वेबसाइट को राजत मिश्रा नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। यहां नकली दस्तावेज़ बनाने का काम मात्र ₹20 की कीमत पर किया जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने छापेमारी में 21 नकली आधार कार्ड, छह पैन कार्ड और चार वोटर आईडी बरामद किए। डीसीपी चौहान ने कहा कि अवैध प्रवासी जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
अवैध प्रवासियों पर सख्ती
इससे पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दो महीने का विशेष अभियान चलाकर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक 1,000 से अधिक अवैध प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है।
पुलिस ने घर-घर जाकर दस्तावेज़ों की जांच और पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा, विशेष टीमें इन मामलों के सीमा पार कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फर्जी दस्तावेजों का उपयोग चुनावों में वोटर फ्रॉड के लिए तो नहीं किया गया।
यह खुलासा दिल्ली में अवैध प्रवास और फर्जी दस्तावेज़ों के गहरे रैकेट की ओर इशारा करता है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
यह भी पढ़ें: Fake RAW Agent: आगरा में जिम ट्रेनर ने रॉय एजेंट बनकर NRI महिला से किया यौन शोषण, पुलिस की जांच जारी
.