IFFCO Elections : इफको राजस्थान के निदेशक बने रामनिवास गढ़वाल, कहा- सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाएंगे खाद-बीज
IFFCO Elections Rajasthan News : दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के चुनाव आज शांतिपूर्ण संपन्न हुए। इफको में 21 निदेशक होते हैं जिनके लिए हुए चुनाव में राजस्थान सहित कुछ राज्यों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। राजस्थान में रोचक मुकाबले के बीच रामनिवास गढ़वाल इफको निदेशक चुने गए हैं। इनसे राजस्थान फर्स्ट ने खास बातचीत की।
रामनिवास बने राजस्थान इफको निदेशक
राजस्थान में इफको निदेशक पद के लिए हुए चुनाव में रामनिवास गढ़वाल ने जीत दर्ज की है। इस बार राजस्थान इफको निदेशक के चुनाव में चार प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें रामनिवास गढ़वाल के साथ कृपाराम चौधरी, मदनगोपाल और ओमप्रकाश मेहता शामिल थे। इनमें सर्वाधिक 39 मत रामनिवास गढ़वाल को मिले। इसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया।
सुदुर क्षेत्रों तक खाद-बीज पहुंचाना प्राथमिकता
इफको के राजस्थान निदेशक रामनिवास गढ़वाल ने जीत के बाद राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान पिछड़ा हुआ राज्य है। यहां बसावट भी काफी दूर- दूर है। ऐसे में किसानों तक खाद- बीज पहुंचाने में काफी परेशानी होती है। गढ़वाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सुदूर इलाकों में बसे सभी किसानों तक खाद-बीज पहुंचाना है ताकि पैदावार अच्छी हो और किसानों को इसका फायदा मिल सके।
Rajasthan IFFCO के डायरेक्टर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम निवास गढ़वाल जीते | Rajasthan First @IFFCOGROUP @IFFCOBAZAR @IFFCOCropSolns @IffcoRajasthan @IFFCO_PR#rajasthannews #iffco #IFFCOElection #RamNivasGadhwal #politicsnews #latestnews #RajasthanFirst pic.twitter.com/ekbyQ0sjAr
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 9, 2024
यह भी पढ़ें : Bird Water Feeder : परिंदों के लिए बांधे परिंडे, 17707 परिंडे बांधकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
14 निदेशकों का निर्विरोध चयन
इफको में निदेशक के 21 पदों के लिए चुनाव हुए हैं। इनमें 14 निदेशक निर्विरोध ही जीत गए। इनमें जे गणेशन, मारा रंगा रेड्डी, दिलीप संघानी, बलवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, पीपी नागी रेड्डी, सुधांश पंत, आलोक सिंह, वाल्मीक त्रिपाठी, जगदीप सिंह, प्रह्लाद सिंह, उमेश त्रिपाठी, विवेक कोल्हे और प्रेम चंद शामिल हैं। वहीं, राजस्थान सहित 7 राज्यों में निदेशक के पद पर 20 उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update पश्चिमी राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश
यह भी पढ़ें : Fire in Pushkar Hill : पुष्कर की पहाड़ी में लगी आग, पुलिस ने लोगों के सहयोग से पाया आग पर काबू, हो सकता था बड़ा नुकसान
.